JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक 5th राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट हुआ जारी, इस डेट तक ले सकते हैं एडमिशन

JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया जारी है। इसका 5th राउंड अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया गया है।

Sonal Verma
Published on: 11 Aug 2025 3:10 PM IST
JEECUP 5th seat allotment list 2025
X

JEECUP 5th seat allotment list 2025

JEECUP Counselling 2025: यूपी पॉलिटेक्निक में एडमिशन के इच्छुक छात्रों के लिए जरूरी खबर है। प्राविधिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से यूपी पॉलिटेक्निक पांचवें चरण की काउंसिलिंग के लिए अलॉटमेंट रिजल्ट (JEECUP Counselling 2025 5th Round Seat Allotment List) जारी कर दिया गया है। जिन भी उम्मीदवारों ने 5th राउंड काउंसिलिंग के रजिस्ट्रेशन किया था वे तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर JEECUP 5th Seat Allotment Result 2025 चेक कर सकते हैं। यूपी पॉलिटेक्निक पांचवें चरण की काउंसिलिंग के लिए अलॉटमेंट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया में भाग लेना होगा। आगे की प्रक्रिया में उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन होगा।


बता दें कि यूपी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स (UP Polytechnic Entrance Exam Result 2025)में एडमिशन के लिए जेईईसीयूपी एग्जाम होता है। इस परीक्षा का आयोजन 13 जून को किया गया था। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के लगभग 1400 राजकीय, अनुदानित और पीपीपी मॉडल पॉलीटेक्निक संस्थानों में करीब 2.28 लाख सीटों पर एडमिशन दिए जाएंगे।

ऐसे चेक करें सीट अलॉटमेंट रिजल्ट (How to Check JEECUP Counselling 2025 5th Round Seat Allotment Result)

- यूपी पॉलिटेक्निक 5th राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

- वेबसाइट के होम पेज पर आपको CANDIDATE ACTIVITY BOARD में Round 5 Seat Allotment Result for JEECUP Counselling 2025 लिंक पर क्लिक करना करें।

- इसके बाद आपको एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड एवं दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके साइन इन बटन पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक कर सकते हैं।

5वें राउंड के उम्मीदवार इन डेट्स पर ले सकते हैं एडमिशन

JEECUP Counselling 2025 में जिन छात्रों को 5वें राउंड में सीट आवंटित की गई है उनको 11 से 13 अगस्त तक ऑनलाइन फ्रीज/ फ्लोट विकल्प चयन, सिक्योरिटी एवं काउंसिलिंग शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही 11 से 14 अगस्त तक जिला सहायता केंद्रों पर डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए) के लिए छात्रों को उपस्थित होना होगा तभी उनका प्रवेश सुनिश्चित माना जायेगा। इसके अलावा ऐसे स्टूडेंट्स जो चौथे एवं पांचवें चरण में आवंटित सीट से संतुष्ट नहीं होंगे वे 14 अगस्त 2025 तक अपनी सीट विड्रॉ कर सकते हैं।

इतनी लगेगी काउंलिंग फीस (JEECUP Counselling Fee 2025)

यूपी पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग में सीट फ्लोट/ फ्रीज करने के लिए और सीट को एक्सेप्ट करने के लिए उम्मीदवारों को फीस देना होता है। इसमें संस्थान की सीट फ्लोट/ फ्रीज करने के लिए 3000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही सीट को एक्सेप्ट करने के लिए 250 रुपये शुल्क अलग से देना होगा अर्थात अभ्यर्थी को कुल मिलाकर 3250 रुपये जमा करना होगा। अगर कोई छात्र सीट को विड्रॉ करना चाहेगा तो उसका शुल्क वापस कर दिया जायेगा।

एडमिशन से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 0522-2630106, 2636589, 2630667 अथवा ईमेल [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं। पेमेंट से जुड़ी डिटेल के लिए ईमेल [email protected] पर या फोन +91-22-2753 5773 पर संपर्क कर सकते हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!