TRENDING TAGS :
PM Modi Japan Visit से जॉब और एजुकेशन के क्षेत्र में होगा लाभ, मिलेंगे नौकरी,स्कॉलरशिप जैसे ऑफर
PM Modi Japan Visit: भारत और जापान ने ह्यूमन रिसोर्स एक्चेंज एक्शन प्लान का ऐलान किया है।
PM Modi Japan Visit
PM Modi Japan Visit: इन दिनों प्रधानमंत्री मोदी जापान की यात्रा पर हैं। राजधानी टोक्यो में उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। मोदी के स्वागत में जापानी कलाकारों का भारतीय लुक भी काफी चर्चा में है। इस यात्रा की तस्वीरों (PM Modi Japan Visit Latest Pics) को देखकर ऐसा लगता है कि पूरा जापान भारत के रंग में रंग गया है। टैरिफ पर अमेरिका से बिगड़ते संबंधों के बीच पीएम मोदी का ये दो दिवसीय जापान दौरा बेहद खास माना जा रहा है। भारत और जापान पहले ही हरित उर्जा, रक्षा सहयोग और डिजिटल टेक्नोलॉजी समेत कई अहम मामलों में साझेदार है और अब पीएम मोदी जापान यात्रा का लाभ भारत के शिक्षा, रिसर्च और जॉब के क्षेत्रों में भी देखने को मिलेगा। असल में भारत और जापान ने ह्यूमन रिसोर्स एक्चेंज एक्शन प्लान का ऐलान किया है। इस महत्वाकांक्षी प्लान की शुरूआत पीएम मोदी (PM Modi in Japan) और जापान के पीएम शिगेरू इशिबा ( Japan PM Shigeru Ishiba) वार्षिक शिखर सम्मेलन के दौरान की है। इस प्लान के तहत भारतीयों को जापान की तरफ से नौकरियों के साथ ही, रिसर्च वर्क, स्कॉलरशिप के ऑफर मिलेंगे और इसी तरह के ऑफर भारत की तरफ से जापानी नागरिकों को भी दिए जायेंगे हैं।
क्या है भारत और जापान का ह्यूमन रिसोर्स एक्चेंज एक्शन प्लान? (What is India-Japan Human Resource Action Plan?)
भारत और जापान के ह्यूमन रिसोर्स एक्चेंज एक्शन प्लान के तहत भारत और जापान के बीच पांच सालों में 5 लाख ह्यूमन रिसोर्सेज का एक्चेंज होगा यानी रिसर्च, एजुकेशन और जॉब से जुड़े क्षेत्रों से लोगों का दोनों देशों में दोतरफा आदान-प्रदान होगा। ह्यूमन रिसोर्स एक्चेंज एक्शन प्लान के जरिए 50 हजार कुशल भारतीय युवाओं और प्रतिभाओं को जापान भेजा जाएगा, जहां वे रोजगार, शोध और प्रशिक्षण के अवसरों से जुड़ेंगें। इन 50 हजार लोगों में इंजीनियर, शिक्षक, छात्र, स्किल्ड लेबर शामिल हैं।
भारत और जापान के ह्यूमन रिसोर्स एक्चेंज एक्शन प्लान के फायदे (India-Japan Human Recourse Action Plan Benefits)
ह्यूमन रिसोर्स एक्सचेंज एक्शन प्लान से भारत और जापान रिश्तों की नई इबारत लिखने के लिए तैयार हैं। इस प्लान से दोनों देशों को कई तरह के फायदे होंगे।
- स्टूडेंट और रिसर्चर को लाभ- भारतीय छात्रों और वैज्ञानिकों को MEXT स्कॉलरशिप और Sakura Science Exchange जैसी योजनाओं से लाभ मिलेगा। वहीं इस प्लान के तहत नया MIRAI-SETU कार्यक्रम और LOTUS प्रोग्राम रिसर्च व उद्योग-शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा दिया जायेगा। इसी तरह स्कूल स्तर पर युवाओं के साइंस एक्सचेंज कार्यक्रम भी शुरू होंगे।
-इंजीनियर और शिक्षकों को लाभ- प्लान के तहत भारतीय इंजीनियरों और शिक्षकों को जापान में नौकरी और शोध का मौका मिलेगा। जापान के JET प्रोग्राम के तहत वहां पर भारतीय अंग्रेजी भाषा सहायक शिक्षकों की भी तैनाती होगी।
- स्किल डेवपलमेंट- भारतीय युवाओं को India-Japan Talent Bridge और INPACT जैसे प्रोग्राम जापानी उद्योगों के लिए तैयार करेंगे। जापान की प्रबंधन और विनिर्माण विशेषज्ञता भारत में कौशल विकास को बढ़ावा देगी वहीं, जापान में योग और आयुर्वेद केंद्र भी खोले जाएंगे।
- लैंग्वेज ट्रेनिंग- भारत में जापानी भाषा की पढ़ाई को प्रोत्साहन मिलेगा। NIHONGO Partners Programme के तहत जापानी शिक्षक भारत भेजे जाएंगे साथ ही भारत में जापानी भाषा टेस्ट सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।
- स्किल्ड लेबर- पूरे भारत में जापानी भाषा और कौशल टेस्ट सेंटर खोले जाएंगे। जापान के Specified Skilled Worker (SSW) सिस्टम के तहत भारतीय युवाओं की भर्ती होगी। प्रवासी कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को रवाना होने से पहले जापानी भाषा और कार्यस्थल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- समर्थन और जागरूकता- दोनों देशों में जॉब फेयर, कैंपेन और संगोष्ठियां होंगी। भारतीय मिशन जापान में छात्रों और पेशेवरों को ऑन-अराइवल सपोर्ट और ग्रिवांस रिड्रेसल देंगे। भारत-जापान टैलेंट मोबिलिटी पोर्टल और राज्यों-प्रिफेक्चरों की साझेदारी से रोजगार अवसरों को और गति मिलेगी।
इसलिए अहम है ये योजना
एक ओर जापान जहां जनसंख्या संकट और श्रम की कमी से जूझ रहा है, वहीं भारत के पास युवा प्रतिभाओं का विशाल खजाना है। IT, AI, सेमीकंडक्टर, स्वास्थ्य और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में यह साझेदारी दोनों देशों को नई ताकत देगी। ऐसे में एक्सपर्ट का मानना है कि भारत और जापान के बीच यह समझौता केवल रोजगार और शिक्षा का अवसर नहीं है, बल्कि आने वाले दशक में रणनीतिक साझेदारी को गहराई देने की दिशा में एक बड़ा कदम भी साबित हो सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!