‘सरकारी नौकरी’ चाहिए? बिना देर किये ‘लपक’ लें ये शानदार मौका,1 लाख से ऊपर मिलेगी सैलरी

RBI Grade B Recruitment 2025: आरबीआई ने ग्रेड B पदों पर शानदार वैकेंसी निकाली है। यहां देखें पूरी डिटेल।

Sonal Verma
Published on: 11 Sept 2025 5:25 PM IST
RBI Grade B Recruitment 2025
X

RBI Grade B Recruitment 2025

RBI Grade B Recruitment 2025: युवाओं में सरकारी नौकरी पाने का जुनून सिर चढ़कर बोलता है। अच्छी डिग्री हासिल करके कई युवा गर्वनमेंट जॉब की प्रिपरेशन में लग जाते हैं। अगर आप भी उन युवाओं में से हैं जो ग्रेजुएशन/ पोस्ट ग्रेजुएशन करके सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये अपके लिए शानदार मौका है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से ग्रेड B के 120 पदों पर वैकेंसी निकाली गयी है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है। सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 10 सितंबर 2025 से स्टार्ट हो गयी है जिसकी निर्धारित अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी।

पदों का विवरण

नियुक्ति तीन अलग-अलग विभागों में की जाएगी। इसमें जनरल, DISM, DEPR डिपार्टमेंट शामिल हैं। अगर आप भारत की प्रतिष्ठित बैंक में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह बेहतरीन मौका हो सकता है।

-ऑफिसर ग्रेड B General- 83 पद

-ऑफिसर ग्रेड B DEPR- 17 पद

-ऑफिसर ग्रेड B DSIM- 20 पद

आवेदन के लिए ये होनी चाहिए योग्यता (RBI Grade B Recruitment 2025 Eligibility Criteria)

ऑफिसर ग्रेड बी जनरल पोस्ट पर फॉर्म अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों से पास होनी चाहिए। या किसी भी विषय से मास्टर्स की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर ग्रेड बी के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री इकोनॉमिक्स/ फाइनेंस में मास्टर्स डिग्री/PGDM /MBA की डिग्री होनी चाहिए। ऑफिसर ग्रेड बी DISM के लिए स्टेटिस्टिक्स/मैथमेटिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ होना चाहिए।

एक लाईन में जरूरी डिटेल्स

- भर्ती निकाय----------भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)

- पद का नाम-----------ऑफिसर ग्रेड 'बी'

- वैकेंसी---------120

- आवेदन शुरू होने की तारीख-------------10 सितंबर 2025

- आवेदन की आखिरी तारीख---------------30 सितंबर 2025 (शाम 6 बजे तक)

- फेज 1 ऑनलाइन एग्जामिनेशन--------------18-19 सितंबर 2025

- फेज 2 ऑनलाइन एग्जामिनेशन----------6-7 दिसंबर 2025

- ऑफिशियल वेबसाइट---------opportunities.rbi.org.in

- आयुसीमा---------21-30 वर्ष (संभावित)

एज लिमिट (RBI Grade B Recruitment 2025 Age Limit)

इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ आपकी आयुसीमा भी बेहद मायने रखती है। आयु सीमा की बात करें तो आरबीआई ऑफिसर ग्रेड बी पद पर सरकारी नौकरी लेने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष से कम और अधिकतम 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यह संभावित एज लिमिट है। इसकी पूरी डिटेल्स भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन में दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन (How to Apply for RBI Grade B Recruitment 2025 Online)

-सबसे पहले आरबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं।

-यहां अपनी बेसिक डिटेल्स के जरिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।

-अब रजिस्ट्रेशन नम्बर के जरिए लॉगइन करें और मांगी गई सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भर दें।

-फोटो और हस्ताक्षर गाइडलाइन के अनुसार अपलोड करें।

-अपना दाएं हाथ के अंगूठे की छाप, हाथ से लिखा डेक्लेरेशन आदि भी अपलोड करें।

-अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

-आवेदन फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!