सरकार की इस योजना के तहत युवाओं को हर महिने मिलेंगे 5 हजार रूपये, जानें आवेदन से जुड़ी पूरी डिटेल

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप योजाना में युवा सीखेंगे स्किल्स साथ में मिलेगा स्टाइपेंड। यहां देखें कैसे होता है आवेदन।

Sonal Verma
Published on: 29 July 2025 7:39 PM IST
PM Internship Scheme 2025
X

PM Internship Scheme 2025

PM Internship Scheme 2025: युवाओं को स्किल सिखाने के उद्देश्य से भारत सरकार की ओर से PM Internship योजना 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। यह योजना खासकर उन युवाओं के लिए बनाई गई है, जो स्किल सीखना चाहते हैं। गरीब परिवारों से आने वाले युवाओं के लिए ये स्किल सीखने का एक शानदार मौका है। योजना का मुख्य मकसद है कि जो युवा अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं या कर रहे हैं, उन्हें काम करने का अनुभव मिले। इस योजना में युवाओं को स्किल्स सिखाने के साथ-साथ उन्हें 5 हजार की स्टाइपेंड भी दी जायेगी।

युवाओं को मिलेगा ट्रेनिंग और अनुभव

PM Internship योजना 2025 में आवेदन करने वाले युवाओं को कंपनियां चयनित कर काम करने के माहौल में ट्रेनिंग और अनुभव देंगी, जिससे उनकी स्किल बढ़ेगी। बता दें कि अभी इस स्कीम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया है और पहले फेज में 1.25 लाख युवाओं को इसका लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

ये हैं पीएम इंटर्नशिप के लाभ (PM Internship Scheme 2025 Benefits)

- सबसे बड़ा फायदा यह है कि बड़ी और अच्छी कंपनियों में काम करके वर्क कल्चर को समझने का मौका मिलता है.

- इंटर्न को हर महीने 5 हजार रुपए स्कॉलरशिप मिलेगा, जिससे वे अपने छोटे-मोटे खर्चे चला सकें

- 5 हजार रुपए स्कॉलरशिप के साथ ही एक बार में 6 हजार रुपये अलग से मिलेंगे, जो इंटर्नशिप के दौरान आने वाले दूसरे खर्चों के लिए दिए जाते हैं

- सरकार की योजनाओं के तहत बीमा का लाभ भी मिलेगा

कौन कर सकता है आवेदन? (PM Internship Scheme 2025 Eligibility Criteria)

-10वीं, 12वीं, ITI, पॉलिटेक्निक या डिप्लोमा पूरा करने वाले कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं

-12वीं के साथ AICTE से मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं

-जो युवा किसी भी संस्थान से नए ग्रेजुएट हुए हैं, वे भी इसमें शामिल हो सकते हैं

-बैचलर डिग्री वाले, जिनके पास UGC/AICTE से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो, आवेदन कर सकते हैं

-उम्मीदवार की उम्र (PM Internship Scheme 2025 Age Limit) 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, SC/ST/OBC कैटेगरी के उम्मीदवारों को उम्र में छूट मिलेगी

ये है रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया (How to Register for PM Internship Scheme 2025)

- ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं

- वेबसाइट के होम पेज पर रजिस्टर टैब पर क्लिक करें

- यहां रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जरूरी जानकारी भरकर सबमिट करें

- दिए गए इनपुट के आधार पर सिस्टम रेज्यूमे बनाकर देगा

- अब आप जगह, सेक्टर, रोल और पढ़ाई के हिसाब से 5 इंटर्नशिप तक के लिए अप्लाई कर सकते हैं

-अपना एप्लीकेशन भविष्य के लिए सेव कर लें

ऐसे होगा चयन (PM Internship Scheme 2025 Selection Process)

पीएम इंटर्नशिप योजाना में अभ्यर्थियों का चयन उनके द्वारा भरे गए पसंद और कंपनियों की जरूरतों के आधार पर किया जाता है। कंपनियां अभ्यर्थियों के चयन के लिए इन एप्लीकेशन और बायोडाटा को देखने के बाद वेबसाइट के जरिए इंटर्नशिप के ऑफर भेजती हैं। जिन उम्मीदवारों को चुना जाता है, वे ऑनलाइन ही ऑफर को स्वीकार कर सकते हैं। SC, ST, OBC और दिव्यांग वाले वर्गों के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाती है।

1 / 4
Your Score0/ 4
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!