TRENDING TAGS :
इंतजार खत्म! SSC CGL Exam 2025 Date का हुआ ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल
SSC CGL Exam 2025 Date: एसएससी सीजीएल एग्जाम 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
SSC CGL Exam 2025 Date
SSC CGL Exam 2025 Date: अगर आप एसएससी सीजीएल की तैयारी कर रहे हैं तो अपनी तैयारी को और तेज कर दें क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) 2025 एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस संबंध में आयोग ने मंगलवार 3 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, SSC CGL Exam 2025 टेयर 1 का आयोजन 12 से 26 सितंबर 2025 तक किया (SSC CGL Exam 2025 Date 12 September to 26 September 2025) जायेगा। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल (SSC CGL Exam Schedule 2025) देख सकते हैं। इस बार देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर SSC CGL 2025 की परीक्षा केवल एक ही शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी।
कब आयेगा एडमिट कार्ड?( SSC CGL Exam 2025 Admit Card Release Date)
SSC की ओर से CGL Exam Dates की आधिकारिक घोषणा की गई है। एग्जाम डेट्स के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड का इंतजार है।बता दें कि एडमिट कार्ड जारी करने को लेकर आयोग की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन जानकारी के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने सीजीएल की परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे परीक्षा से 2 या 3 दिन पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें, परीक्षा वाले दिन सभी उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड और आईडी प्रूफ परीक्षा केंद्र में लाना अनिवार्य है। बगैर एडमिट कार्ड के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
13 अगस्त को होना था SSC CGL का एग्जाम
SSC CGL 2025 एग्जाम पहले ही पोस्पोन हो चुका है इससे पहले एग्जाम का आयोजन 13 अगस्त को होना था। इसके एडमिड कार्ड जारी कर दिए गए थे, लेकिन एग्जाम से चार दिन पहले ही SSC ने एग्जाम को स्थगित करने की घोषणा कर दी। CGL 2025 एग्जाम स्थगित करने के पीछे SSC ने तर्क दिया था कि 24 जुलाई से एक अगस्त तक आयोजित हुए फेस 13 एग्जाम के दौरान कुछ अभ्यर्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इन अभ्यर्थियों के लिए दोबारा एग्जाम कराया जाएगा। इन अभ्यर्थियों के लिए SSC ने 29 अगस्त को दोबारा एग्जाम आयोजित कर दिया है।
100 किमी के अंदर होगा एग्जाम सेंटर
एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों को 500 किमी दूर तक परीक्षा केंद्र आवंटित करने से जुड़ी शिकायतों को SSC चैयरमैन एस गोपालकृष्णन ने गंभीरता से लिया है। एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, “80 फीसदी अभ्यर्थियों को उनकी पसंद के परीक्षा केंद्र आवंटित हो रहे हैं।CGL के बाद से 90 फीसदी अभ्यर्थियों को पसंद के परीक्षा केंद्र आवंटित होंगे, जिनकी दूरी भी घटकर भी 100 किलोमीटर तक हो जाएगी।” एसएससी सीजीएल का एग्जाम CBT Mode पर होगा। SSC चैयरमैन एस गोपालकृष्णन ने पेन-पेपर मोड की वापसी से जुड़ी संभावनाओं को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि इससे पेपर लीक जैसे खतरे बढ़ जाएंगे, जबकि सीबीटी से परीक्षा की सुरक्षा और रिजल्ट समय पर जारी किया जा सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!