UPPSC PCS 2025 Answer Key: ‘बस’ आने वाली है आंसर की! रिजल्ट की तारीख पर बड़ा अपडेट

UPPSC PCS 2025 Answer Key: यूपीपीएससी की तरफ से आंसर की जारी कर दी जाएगी। अभ्यर्थी आंसर की डाउनलोड कर प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 15 Oct 2025 10:49 AM IST
UPPSC PCS 2025 Answer Key
X

UPPSC PCS 2025 Answer Key

UPPSC PCS 2025 Answer Key: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएसी) की तरफ से सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) प्रीलिम परीक्षा 2025 12 अक्टूबर 2025 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गयी थी। यूपी पीसीएस परीक्षा के पिछले पैटर्न पर निगाह डालें तो आयोग की ओर से एग्जाम के तीन दिन बाद ही आंसर की जारी कर दी गयी थी। ऐसे में यह संभावना जतायी जा रही है कि यूपीपीएससी 15 अक्टूबर 2025 तक प्रोविजनल आंसर की जारी कर देगा।

तय तिथि पर दर्ज कर सकेंगे ऑब्जेक्शन

यूपीपीएससी की तरफ से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आंसर की जारी कर दी जाएगी। जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वह ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। अगर कोई अभ्यर्थी आंसर की में दर्ज उत्तर से संतुष्ट नहीं है तो फिर वह तय तिथि पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे।

यूपीपीसीएस 2025 आसंर की कैसे डाउनलोड करें?

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम 2025 आंसर की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाए।

ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आंसर की के लिए एक्टिव किये गये लिंक पर क्लिक करें।

एक्टिव लिंक पर क्लिक करते हुए आंसर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी। जिसे डाउनलोड कर लें।

UPPCS प्रीलिम 2025 रिजल्ट को लेकर मिली अपडेट

यूपीपीएससी पीसीएस एग्जाम के पिछले पैटर्न पर नजर डालें तो आयोग ने एग्जाम के 60 दिन के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया था। इस तरह यह संभावना जतायी जा रही है कि इस बार भी यूपीपीएससी की ओर से नवंबर माह के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। जो भी अभ्यर्थी यूपीपीसीएस प्रीलिम एग्जाम 2025 में सफल होंगे।

वह मुख्य परीक्षा में शामिल होने के लिए पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चरण में साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरण की परीक्षा और साक्षात्कार के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। यूपीपीएससी की ओर से पीसीएस भर्ती के जरिये कुल 200 रिक्त पदों पर नियुक्तियां होनी हैं।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!