UPPSC PCS 2025: राज्य/प्रवर सेवा परीक्षा में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने परीक्षा छोड़ी

उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज की राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) तथा सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा)-2025 परीक्षा में अब परीक्षार्थियों में रुचि घटी है जिसके चलते बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है।

Newstrack Desk
Published on: 12 Oct 2025 7:09 PM IST (Updated on: 12 Oct 2025 8:53 PM IST)
Name UPPSC Exam (image from Social Media)
X

UPPSC Exam (image from Social Media)

UPPSC Exam: उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज की राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) तथा सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा)-2025 परीक्षा में अब परीक्षार्थियों में रुचि नहीं रही है, झांसी से मिली खबर के मुताबिक 13443 ने परीक्षा छोड़ दी है। जबकि 22986 परीक्षार्थियों में से मात्र 9543 ने ही परीक्षा दी है। 27 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में परीक्षा कराई गई थी। उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में हुई इस परीक्षा के दौरान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते रहे।


Live Updates

  • 12 Oct 2025 8:53 PM IST

    मथुरा में यूपी पीसीएस और एएफओ आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न

    मथुरा, जनपद मथुरा में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 और सहायक वन संरक्षक क्षेत्रीय वन अधिकारी एएफओ आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।

    जिला प्रशासन और पुलिस की देखरेख में परीक्षा पूरी तरह सकुशल, निर्विघ्न और निष्पक्ष रूप से कराई गई। परीक्षा जनपद के कुल 25 केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई।

    पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक हुई, जिसमें 4557 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए जबकि 6339 अनुपस्थित रहे। इस तरह पहली पाली में उपस्थिति प्रतिशत 41.82 रही।

    दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें 4522 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 6374 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की उपस्थिति 41.50 प्रतिशत रही।

    जिला प्रशासन की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी भी केंद्र से अव्यवस्था या अनुचित गतिविधि की कोई सूचना नहीं मिली। सभी केंद्रों पर परीक्षा का संचालन पूरी शुचिता और पारदर्शिता के साथ किया गया।

    परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की तलाशी और प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय से पहले पूरी की गई ताकि परीक्षा समय पर शुरू हो सके। अधिकारियों ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।

    प्रशासन ने कहा कि पूरे जनपद में परीक्षा का आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

  • झांसी में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने परीक्षा छोड़ी
    12 Oct 2025 7:11 PM IST

    झांसी में बड़ी संख्या में प्रतिभागियों ने परीक्षा छोड़ी

    झांसी। अब परीक्षार्थियों का परीक्षा पर लगातार विश्वास उठता नजर आ रहा हैं। यही कारण है आयोग द्वारा आयोजित की जा रही परीक्षा में छात्र-छात्राओं का विश्वास नहीं रहा है। इस कारण रविवार को आयोजित हुई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज की राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा) तथा सहायक वन संरक्षक/ क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा)-2025 में 22986 परीक्षार्थियों में से मात्र 9543 ने परीक्षा दी है। इस प्रकार 13443 ने परीक्षा छोड़ी है। यह परीक्षा दो शिफ्टों में 27 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है।

    प्रभारी जिलाधिकारी/ मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने नकलविहीन व सुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बने परीक्षा केंद्र एवं राजकीय महिला डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया और प्राचार्य /केन्द्र व्यवस्थापको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल एवं एसपी सिटी प्रीति सिंह ने एसपीआई इंटर कालेज, बिपिन बिहारी इंटर कॉलेज, सूरजप्रसाद बालिका इंटर कॉलेज, नेशनल हाफ़िज़ सिद्दकी इंटर कालेज, वीएमएल राजकीय महिला महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए कहा कि शूचितापूर्ण व नकल विहीन परीक्षा सम्पन्न कराने में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर होगी कार्यवाही। उन्होने यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा गलत अफवाह फैलाया जाता है तो उसके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।

    अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि आज परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को 27 परीक्षा केंद्रों पर दोनों पारियों में परीक्षा शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। प्रथम पाली में 11493 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, परंतु 4796 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 6697 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 11493 परीक्षार्थियों को उपस्थित होना था, परंतु 4747 परीक्षार्थी उपस्थित रहे, तथा 6746 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए रहे। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी सुरेंद्र पटेल, पुलिस बल सहित केंद्र व्यवस्थापक एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!