TRENDING TAGS :
एटा में यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न, 4889 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
एटा में UPPSC PCS प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, दोनों पालियों में 4889 परीक्षार्थी अनुपस्थित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
Etah News
Etah News: एटा उत्तर प्रदेश के एटा जनपद में आज रविवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में सम्पन्न हुये उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक चली। परीक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
4889 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित
जनपद के कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा कराई गई। इनमें गवर्नमेंट इंटर कॉलेज सर्किट रोड एटा, गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज शांति नगर, गांधी स्मारक इंटर कॉलेज जीटी रोड, अविनाशी सहाय आर्य इंटर कॉलेज माया पैलेस, क्रिश्चियन इंटर कॉलेज आगरा रोड, रोशनलाल चतुर्वेदी सर्वोदय इंटर कॉलेज सहावर रोड, प्रिंटेस गर्ल्स इंटर कॉलेज गांधी मार्केट, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक नगरिया , राष्ट्रीय इंटर कॉलेज निधौली कलां रोड, डॉक्टर जाकिर हुसैन इस्लामिया कॉलेज निधौली कलां और डीएवी इंटर कॉलेज सर्किट रोड शामिल रहे। पहली पाली में कुल 4536 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 2097 ने परीक्षा दी जबकि 2439 अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में भी 4536 में से 2086 परीक्षार्थी उपस्थित हुए कुल परीक्षार्थियों में बात से 2450 ने परीक्षा नहीं दी। इस तरह दोनों पालियों में कुल 4889 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
प्रशासन ने निष्पक्षता से कराया आयोजन
परीक्षा के दौरान ज़िलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा ताकि परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली। प्रशासन ने इसे पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण बताया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!