TRENDING TAGS :
UP में PGT अभ्यर्थियों का फिर लगा तगड़ा झटका, आयोग ने चौथी बार कैंसिल किया एग्जाम, कैंडिडेट्स परेशान
UP PGT Exam Postponed for the 4th Time: यूपी में पीजीटी भर्ती परीक्षा एक बार फिर स्तथगित कर दी गई है। जानें क्या है वजह।
UP PGT Exam Postponed for the 4th Time
UP PGT Exam Postponed for the 4th Time: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने एक बार फिर यूपी प्रवक्त भर्ती एग्जाम के अभ्यर्थियों को निराश किया है। आयोग द्वारा यूपी पीजीटी एग्जाम चौथी बार कैंसिल कर दिया गया है। आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार 15 और 16 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दी गई है। आयोग के इस फैसले के बाद से अभ्यर्थियों में रोष है। साल 2022 में ये भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। इसके बाद से पिछले 3 साल से अभ्यर्थी पीजीटी एग्जाम होने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन आयोग की ओर से ये एग्जाम लगातार चौथी बार स्थगित किया गया है।
प्रवक्ता भर्ती चौथी बार स्थगित होने की वजह से तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे लगभग 4.5 लाख अभ्यर्थियों में नाराजगी गहराती जा रही है। अब अभ्यर्थियों को नई तिथि का इंतजार है।
साल 2022 में शुरू हुई थी भर्ती प्रक्रिया
बता दें कि पीजीटी भर्ती-2022 में आवेदन प्रक्रिया जुलाई 2022 में ही पूरी हो चुकी थी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के तीन साल बाद जाकर परीक्षा की तिथि घोषित की गई, लेकिन उसके बाद से परीक्षा आयोजित होने के बजाय केवल तिथियां बदलती रही हैं।
शायद इसलिए स्थगित हुआ एग्जाम
पीजीटी भर्ती-2022 का परीक्षा बार-बार स्थगित होने के कारण कैंडिडेट्स में तनाव और बढ़ता जा रहा है। चौथी बार एग्जाम स्थगित होने का कारण के विषय में शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा अभी कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि आयोग के अध्यक्ष कीर्ति पांडेय के त्यागपत्र से उपजे हालातों के कारण एग्जाम कैंसिल करने का फैसला लिया गया है।
पहले भी टल चुका है एग्जाम
यूपी पीजीटी एग्जाम चौथी बार स्थिगित किया गया है। इससे पहले इसी साल 11 और 12 अप्रैल को प्रस्तावित थी, जिसे बाद में 20 और 21 जून पर टाला गया। इसके बाद पुनः 18 और 19 जून की नई तिथियां जारी हुईं, लेकिन वह भी रद्द कर दी गईं। इसके बाद 15-16 अक्टूबर को नई तिथि घोषित की गई थी, लेकिन अब इसे भी टाल दिया गया।
अभ्यर्थी परेशान
बार-बार परीक्षा स्थगित होने की वजह से छात्रों में असंतोष है। कई अभ्यर्थियों का कहना है कि बार-बार स्थगन से उनकी तैयारी और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है। कुछ उम्मीदवारों ने यह भी चिंता जताई है कि देरी के चलते उनकी आयु सीमा पार हो सकती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!