‘मोदी सरकार के सड़े हुए सिस्टम…’, SSC परीक्षा रद्द होने पर राहुल गांधी हुये गुस्से से लाल

SSC Exam Cancelled: SSC फेज-13 परीक्षा रद्द होने पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ लापरवाही नहीं, बल्कि सरकार के सड़े हुए और नाकाम सिस्टम का नतीजा है। बार-बार पेपर लीक और परीक्षा रद्द होने से युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है।

Shivam Srivastava
Published on: 26 July 2025 5:09 PM IST
Rahul Gandhi
X

Rahul Gandhi

SSC Exam Cancelled: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की फेज-13 कंप्यूटर आधारित परीक्षा रद्द होने पर हमला बोला है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा कि SSC Phase 13 की परीक्षा में सामने आई गड़बड़ियां महज लापरवाही नहीं, बल्कि मोदी सरकार के फेल और सड़े हुए सिस्टम का आईना हैं।

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि 400-500 किलोमीटर दूर से युवाओं को परीक्षा देने के लिया बुलाया जाता है और पहुंचे सेंटर पर उन्हें यह बताया जाता है कि परीक्षा रद्द कर दी गई है। पेपर लीक और तकनीकी कमियों के कारण बार-बार परीक्षाएं रद्द हो रही हैं। जिस कारण न केवल युवाओं का समय, मेहनत और पैसे, बल्कि उनका भविष्य और आत्मविश्वास भी नष्ट हो रहा है।

10 सालों में 80 से ज्यादा पेपर्स में धांधली

राहुल ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में NEET, UGC-NET, UPPSC, BPSC और बोर्ड परीक्षाओं के अलावा 80 से अधिक पेपर्स में खुली धांधली हुई है। सिर्फ इस साल की धांधली से 85 लाख बच्चों का भविष्य प्रभावित हुआ है।

बड़े-बड़े वादे खोखले निकले

राहुल गांधी ने कहा, मोदी सरकार भर्ती परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने और सुधार के बड़े-बड़े वादे करती थी, लेकिन आज उन्हीं वादों को पूरी तरह खोखला साबित होते हुए देख रहे हैं। उन्होंने इसे सरकार के निकम्मेपन, प्रशासनिक भ्रष्टाचार और परीक्षा माफिया के गठजोड़ का नतीजा निरूपित किया।

उन्होंने कहा कि देश का युवा ठगा हुआ महसूस कर रहा है। लाखों युवाओं के सपनों और संघर्ष के साथ यह जो विश्वासघात हो रहा है, उसे तुरंत रोका जाना चाहिए।

SSC ने क्या कहा?

SSC ने तकनीकी और प्रशासनिक कारणों से चयन पद चरण 13 की परीक्षा के कुछ केंद्रों की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की है। यह परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त बीच चल रही थी, जिसे पहले दिन तकनीकी दिक्क्ताओं के कारण परीक्षा बाधित हो गई। आयोग के मुताबिक, पवन गंगा एजुकेशनल सेंटर 2 में 24 से 26 जुलाई बीच चल रही परीक्षा को प्रशासनिक कारणों से रद्द कर दी गई है।

नवीनतम अपडेट के अनुसार, यह परीक्षा अब इन उम्मीदवारों के लिए 28 जुलाई से फिर से निर्धारित की जाएगी। आयोग ने वादा किया है कि नई तारीख और जानकारी जल्द ही उम्मीदवारों को मिलेगी।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!