×

Jhanshi News; रुझान घटा, झांसी में अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा में 40 फीसदी ने छोड़ दी परीक्षा, जानें क्यों

Jhanshi News; झांसी में यूपीएसएसएससी जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क लेवल- III परीक्षा 2025 के लिए पंजीकृत 10,848 उम्मीदवारों में से केवल 6,408 ही उपस्थित हुए।

Gaurav kushwaha
Published on: 29 Jun 2025 5:58 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Social Media image)  

Jhanshi News; उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित कनिष्ठ सहायक/लिपिक एवं सहायक स्तर-III (मुख्य) लिखित परीक्षा-2025 में परीक्षार्थियों की उपस्थिति निराशाजनक रही। झांसी जिले में कुल 10,848 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से केवल 6,408 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 4,440 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी।

यह परीक्षा जनपद के 24 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में (प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक) आयोजित की गई, जिसमें सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित की गई। परीक्षा के दौरान नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल ने स्वयं कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, जिनमें नेशनल हाफिज सिद्दिकी इंटर कॉलेज, बुंदेलखंड महाविद्यालय और कंट्रोल रूम प्रमुख रहे। उन्होंने परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड की गहनता से जांच की और परीक्षा कक्ष में छात्रों से संवाद भी स्थापित किया ताकि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी की आशंका न रहे।

कंट्रोल रूम में लगे CCTV कैमरों की लोकेशन और कार्यप्रणाली की भी जांच की गई। परीक्षा को पारदर्शी बनाए रखने हेतु परीक्षा केंद्रों के आस-पास धरना, प्रदर्शन, जुलूस और जनसभा पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 163 प्रभावी रही, जिसका सभी मजिस्ट्रेटों द्वारा पालन कराया गया। परीक्षा के दौरान 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 24 स्टैटिक मजिस्ट्रेट केंद्रों पर लगातार मुस्तैद रहे और उन्होंने शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन सुनिश्चित किया।

नोडल अधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने परीक्षा की निष्पक्षता को लेकर संतोष जताया और कहा कि “जनपद झांसी में आयोग द्वारा आयोजित यह परीक्षा शांति, सुरक्षा और पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई है।”

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story