TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: 39 पाठ्यक्रमों के लिए डीडीयू में दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित
Gorakhpur News: कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी उत्तीर्ण एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके सतत अकादमिक विकास की कामना की।
गोरखपुर यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो.पूनम टंडन (Photo- Newstrack)
Gorakhpur News: गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत कुल उनतालीस (39) पाठ्यक्रमों के दो लाख तीन हजार चार सौ तिहत्तर (2,03,473) अभ्यर्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है।
विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक स्तर के घोषित परीक्षा परिणामों में बी.ए. के द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर, बी.बी.ए. के द्वितीय एवं षष्ठम सेमेस्टर, बी.कॉम. के द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर, बी.कॉम. (बैंकिंग एंड इंश्योरेंस) के चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर, बी.एच.एम.सी.टी. के द्वितीय सेमेस्टर, बी.एससी. के द्वितीय एवं षष्ठम सेमेस्टर, बी.एससी. गृह विज्ञान के द्वितीय, चतुर्थ एवं षष्ठम सेमेस्टर, बी.एससी. कृषि के द्वितीय एवं षष्ठम सेमेस्टर तथा एलएल.बी. के षष्ठम सेमेस्टर शामिल है।
परास्नातक स्तर के घोषित परीक्षा परिणाम
विश्वविद्यालय द्वारा परास्नातक स्तर के घोषित परीक्षा परिणामों में एम.ए. प्राचीन इतिहास के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. अर्थशास्त्र के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. अंग्रेज़ी के द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. भूगोल के चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. हिन्दी के द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. इतिहास के चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. गृह विज्ञान के द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. राजनीति शास्त्र के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. समाजशास्त्र के चतुर्थ सेमेस्टर, एम.ए. उर्दू के द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए./एम.एससी. रक्षा अध्ययन एवं स्ट्रैटजिक स्टडीज़ के द्वितीय सेमेस्टर, एम.एससी. वनस्पति विज्ञान के चतुर्थ सेमेस्टर, एम.एससी. पर्यावरण विज्ञान के द्वितीय सेमेस्टर, एम.एससी. भौतिक विज्ञान के द्वितीय सेमेस्टर, एम.ए. मंचकला के द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर तथा एम.ए. दृश्यकला के द्वितीय सेमेस्टर शामिल हैं।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी उत्तीर्ण एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके सतत अकादमिक विकास की कामना की। कुलपति ने कहा कि, समय से परीक्षा परिणाम घोषित करना हमारी प्रतिबद्धता है। विश्वविद्यालय परीक्षाओं की पारदर्शिता, समयबद्धता एवं शैक्षणिक गुणवत्ता के प्रति संकल्पबद्ध है। उपरोक्त सभी परीक्षाफल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर अपलोड कर दिए गए हैं।
त्रुटि सुधार के लिए समर्थ पोर्टल के करे प्रयोग
यदि किसी छात्र को अपने परीक्षा परिणाम में किसी प्रकार की त्रुटि प्रतीत होती है, तो वह विश्वविद्यालय द्वारा संचालित समर्थ पोर्टल के माध्यम से आवश्यक सुधार हेतु आवेदन कर सकता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge