400 किलोमीटर सफर करके आया...सेंटर पर पता चला एग्जाम रद्द, सोशल मीडिया पर फूटा छात्रों का गुस्सा, #SSCVendorFailure कर रहा ट्रेंड, जानिए पूरा मामला

SSC Vendor Failure:हाल ही में स्‍टाफ सिलेक्‍शन कमीशन (SSC) की परीक्षा रद्द होने पर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा है।

Sonal Verma
Published on: 26 July 2025 2:52 PM IST
SSC Exam Cancellation trending on X
X

SSC Exam Cancellation trending on X

SSC Vendor Failure: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की हाल ही में आयोजित परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बवाल मचा हुआ है। SSC ने 24 जुलाई से 26 जुलाई तक आयोजित होने वाली Phase 13 परीक्षा को रद्द कर दिया है। आयोग ने आधिकारिक नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक, परीक्षा केंद्रों पर बिना किसी पहले से सूचना के परीक्षा रद्द कर दी गई जिससे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके आए उम्मीदवारों में भारी नाराजगी है। बताया जा रहा है कि चयन सेवा आयोग ने तकनीकी कारणों को हवाला देकर इस परीक्षा को रद्द किया है। परीक्षा के रद्द होने से छात्रों में आक्रोश है। उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ आवाज उठाई है और इस समय एक्स पर #SSCVendorFailure ट्रेंड कर रहा है। हालांकि ये परीक्षा चुनिंदा परीक्षा केंद्रों पर ही रद्द की गई है।

SSC द्वारा नियुक्त किया गया नया परीक्षा वेंडर Eduquity के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाये जा रहे हैं। Eduquity की पहली ही परीक्षा तकनीकी खामियों और अव्यवस्थाओं से जूझती नजर आई।

सोशल मीडिया पर छात्रों का गुस्सा

परीक्षा के रद्द होने पर ट्विटर और यूट्यूब पर #SSCVendorFailure टॉप में ट्रेंड कर रहा।

हज़ारों छात्रों और कोचिंग संस्थानों ने इस घटना पर नाराज़गी जताई। कई छात्रों ने कहा कि उनकी महीनों की मेहनत और तैयारी एक ही दिन में बर्बाद हो गई।

X पर छात्रों की कुछ प्रतिक्रियाएं



क्या है Eduquity?

Eduquity Career Technologies Pvt. Ltd. एक निजी भारतीय कंपनी है जो बेंगलुरु में स्थित है। यह कंपनी शिक्षा, भर्ती और मूल्यांकन सेवाओं से जुड़ी हुई है और पिछले करीब 15-20 वर्षों से सक्रिय है। इसके द्वारा दी जाने वाली मुख्य सेवाएं हैं-


- कंप्यूटर आधारित परीक्षा संचालन (CBT)

- ऑनलाइन टेस्टिंग प्लेटफॉर्म

- स्किल असेसमेंट

- हायरिंग प्रोसेस आउटसोर्सिंग (RPO)

SSC की चुप्पी पर उठ रहे सवाल

अब तक SSC की ओर से इस विषय में कोई भी आधिकारिक बयान या नई परीक्षा तिथि की घोषणा नहीं की गई है। छात्रों में इस बात को लेकर रोष है कि इतनी बड़ी विफलता के बावजूद आयोग ने अब तक कोई पारदर्शी प्रतिक्रिया नहीं दी है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!