×

SSC MTS 2025 Notification: गवर्नमेंट जॉब की तलाश खत्म! 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका, यहां देखें पूरी डिटेल

SSC MTS 2025 Notification: एसएससी ने 10वीं पास अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी के द्वार खोल दिये हैं। आइये जाने पात्रता, एग्जाम डेट आदि की पूरी डिटेल

Sonal Verma
Published on: 26 Jun 2025 5:22 PM IST
SSC MTS 2025 notification
X

SSC MTS 2025 notification

SSC MTS 2025 Notification: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है और आपने 10वीं की परीक्षा पास कर रखी है तो एसएससी की ओर से निकली ये भर्ती सिर्फ आपके लिए है। कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होने जा रही है। एसएससी की ओर से जारी एग्जाम कैलेंडर के मुताबिक इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (SSC MTS Vacancy 2025 Notification) आज जारी किया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी 24 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदनकर्ता की योग्यता (SSC MTS Vacancy 2025 Eligibility Criteria)

- एसएससी मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती 2025 परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना चाहिए।

- बात करें एट लिमिट की तो उम्मीदवरों को की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए।

- हवलदार (CBIC) पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए।

- आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

इस दिन होगा एग्जाम (SSC MTS Exam 2025 Date)

जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती 2025 की परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक किया जायेगा।

इन पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के जरिए अलग-अलग ग्रुप ‘C’ के पदों पर नियुक्त की जानी है। इसमें उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, माली, स्वीपर, मेस हेल्पर, स्टोर कीपर, हेल्पर, हाउसकीपिंग स्टाफ, क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लाइब्रेरी क्लर्क, ऑफिस अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं।

इन विभागों में होनी है भर्ती (SSC MTS Department List)

- केंद्रीय सचिवालय

- प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)

- केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)

- दूरसंचार विभाग

- जल शक्ति मंत्रालय

- केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD)

- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग

- केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)

- गृह मंत्रालय

- विदेश मंत्रालय

- भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण

- केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड

ये है एग्जाम पैटर्न (SSC MTS 2025 Exam Pattern)

कर्मचारी चयन आयोग की मल्टी टास्किंग स्टाफ और हवलदार भर्ती 2025 का एग्जाम कंप्यूटर आधारित होगा। ये एग्जाम दो सत्रों (Session-I और Session-II) में आयोजित की जायेगा। दोनों सत्रों में भाग लेना अनिवार्य होगा किसी एक सत्र को छोड़ने पर उम्मीदवार को अयोग्य माना जाएगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Sonal Verma

Sonal Verma

Content Writer

Next Story