TRENDING TAGS :
Sonbhadra: यूपीपीएससी परीक्षा में 4,705 अभ्यर्थी मिले गैरहाजिर, डीएम ने किया केंद्रों का निरीक्षण
सोनभद्र में AFO/RO प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न, दोनों पालियों में कुल 43% से कम रही उपस्थिति, सुरक्षा व्यवस्था रही चाक-चौबंद।
Sonbhadra News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सहायक वन रक्षक एवं क्षेत्रीय वन संरक्षक (AFO/RO) प्रारम्भिक परीक्षा रविवार को जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। पहली पाली की परीक्षा प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान किसी भी केंद्र पर गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली।
जनपद में बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बढ़ौली चौराहे पर हेल्प डेस्क स्थापित था, जहां पांच शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनकी मदद से परीक्षार्थियों को केंद्रों तक पहुँचने में काफी सुविधा हुई। जिलाधिकारी बद्री नाथ सिंह ने पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज और पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज मुड़िलाडीह का निरीक्षण किया। वहीं, जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम ने गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन में परीक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। प्रथम सत्र में पंजीकृत 4128 अभ्यर्थियों में से 1778 ने परीक्षा दी, उपस्थिति 43.07 प्रतिशत रही।
द्वितीय सत्र में दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित द्वितीय पाली की परीक्षा भी सकुशल सम्पन्न हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, रामगढ़ तथा शहजादा साहब उदय प्रताप सिंह इंटर कॉलेज, रामगढ़ का निरीक्षण किया। दूसरी पाली में 1773 परीक्षार्थी उपस्थित और 2355 अनुपस्थित रहे, जिससे उपस्थिति प्रतिशत 42.95 दर्ज की गई। दोनों सत्रों में परीक्षा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही और किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली। अधिकारियों ने परीक्षा व्यवस्था को संतोषजनक बताया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!