PET : पहली पाली में 81 और दूसरे में 82 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में हुए शामिल

Lucknow News: शनिवार को पेट की पहले दिन की परीक्षा समाप्त दोनों पालियों में कुल 37 प्रतिशत ने छोड़ी परिक्षा

Shubham Pratap Singh
Published on: 6 Sept 2025 7:19 PM IST
Uttar Pradesh News
X

DM Lucknow Inspecting PET Examination Centre After Exam Completion 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा 2025 के लिए दो दिन के होने वाले परीक्षा में शनिवार को पहले दिन की परीक्षा पूर्ण हो चुकी है। शनिवार को दो पालियों में हुई इस परीक्षा में पहली पाली में 19 प्रतिशत और दूसरी में 18 प्रतिशत ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद लखनऊ जि​लाधिकारी विशाख जी और संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार एक साथ कई सेंटरों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे और परीक्षा खत्म होने के बाद केंद्रों से सभी पेपर और सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित करने के निर्देश भी दिए।

पहली पाली में 57 हजार से ज्यादा ने छोड़ी परीक्षा

राजधानी में PET परीक्षा की पहली पाली सु​बह 10 बजे से शुरू हुई थी। जोकि 12 बजे तक चलनी थी। इस परीक्षा में कुल 31728 अभ्यर्थी शमिल होने थे। जिनके लिए जिले भर में 91 सेंटर निर्धारित किए गए थे। लेकिन, इस पाली में शामिल होने वाले प​रीक्षार्थियों में से 19 प्रतिशत यानि की कुल 57.328 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को छोड़ ​दिया।

दूसरी पाली में घटा परीक्षा छोड़ने वालों का आंकड़ा

दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक चली। इस पाली 1.25 लाख बच्चे परीक्षा देने वाले थे। हालांकि पहली के अनुपात में पेपेर में न शामिल होने वालों की संख्या लगभग पहले पाली के अनुपात में ही रही। इस पाली में भी 22.500 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं पहुंचे।


कलेक्ट्रेट कोषागार में सभी सामग्री रखने के निर्देश

परीक्षा खत्म होने के बाद जिलाधिकारी ने केंद्रों पर निर्धारित अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षा से जुड़े सभी दस्तावेज,बच्चों के उत्तर पत्र समेत सीसीटीवी फुजेट को जल्द से जल्द कलेक्ट्रेट कोषागार में पहुंचाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए की इस कार्य के दौरान पुलिस बल समेत अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहें, ताकि प​रीक्षा की र्निपेक्षता अंत तक बनी रहे और इसमें ​किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!