UPSSSC PET 2025: लखनऊ में PET की पहली पाली की परीक्षा खत्म, जानें पूरी अपडेट्स

UPSSSC PET 2025: लखनऊ में PET-2025 परीक्षा की शुरुआत 91 केंद्रों पर हुई। कड़ी सुरक्षा जांच के बीच 1.25 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए।

Shubham Pratap Singh
Published on: 6 Sept 2025 10:38 AM IST (Updated on: 6 Sept 2025 2:08 PM IST)
UPSSSC PET 2025: लखनऊ में PET की पहली पाली की परीक्षा खत्म, जानें पूरी अपडेट्स
X

Lucknow News ( Photo- Newstrack) 

Lucknow News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (PET-2025) की पहली पाली की परीक्षा अब खत्म हो चुकी है। इसके लिए राजधानी लखनऊ में 91 परीक्षा केंद्र बनाए गए, जिसमे कुल 1.25 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए बैठे। केंद्रों पर पहुंचे अभ्यर्थियों को वहां पहुंचने के बाद प्रवेश पत्र और आधार कार्ड या फिर फार्म भरते समय जो आईडी उन्होंने अपलोड की थी उसे चेक करके ही परीक्षा केंद्र में एंट्री दी गयी है। सेंटरों पर जहां लड़कों के एंट्री के दौरान मेटल और राखी समेत हाथ मे बंधा कलावा तक निकलवा दिया गया। वहीं लड़कियों को क्लिप समेत अन्य मेटल की पहनी हुई चीजें उतरवा ली गयी। एंट्री के दौरान सिर्फ Analog घड़ी पहन कर एंट्री मिली है जबकि स्मार्ट वाच तक उतरवाई गयी।

पहली पाली की परीक्षा छूटी

PET एग्जाम की पहली पाली की परीक्षा छूट चुकी है पेपर में बैठने वाले अभ्यर्थियों के अनुसार परीक्षा में पूछे गए प्रश्न ना तो ज्यादा कठिन थे ना ही ज्यादा आसान। सिलेबस से जुड़े हुए सवाल ही परीक्षा के दौरान पूछे गए हैं।


Maths में पूछे गए ग्राफ

गोरखपुर से पेपर देने आए नितिन ने बताया कि परीक्षा में तो सवाल पूछे गए थे वह दिए गए सिलेबस के अनुसार थे। गणित में पूछे गए प्रश्न साधारण प्रश्नों के अलावा ग्राफ वाले भी थे। जिसको हल करने समय ज्यादा लगा। इसके अलावा सामान्य ज्ञान और करंट अफेयर जैसे प्रश्न भी थे। करंट अफेयर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी प्रश्न पूछे गए। 100 प्रश्न वाले इस पेपर में अभ्यर्थियों को ज्यादा समस्या कुछ गिने-चुने सवालों में आई जिसमें की एक गणित का विषय था व उसके साथ विज्ञान का।

सेंटर की दूरी बनी मुसीबत

राजधानी लखनऊ में PET (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा) परीक्षा में शामिल होने आए मऊ और बलिया समेत अन्य जिलों के छात्रों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। परीक्षा केंद्र इतनी दूर होने के कारण छात्रों को 300 किमी तक का सफर तय करना पड़ा। इस दौरान, ट्रेन और बसों में भारी भीड़ थी, जिसकी वजह से उन्हें घंटों खड़े होकर यात्रा करनी पड़ी। छात्रों ने बताया कि लंबी और थका देने वाली यात्रा के बाद परीक्षा देने से उन्हें काफी दिक्कत हुई। कई छात्रों को परीक्षा देते समय नींद आने लगी, जिसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ सकता है। छात्रों का कहना है कि परीक्षा केंद्र इतना दूर नहीं होना चाहिए था, ताकि उन्हें इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। दूर-दराज के केंद्रों के कारण न केवल आर्थिक बोझ बढ़ता है, बल्कि यह छात्रों की मानसिक और शारीरिक स्थिति को भी प्रभावित करता है, जिससे वे अपनी पूरी क्षमता से परीक्षा नहीं दे पाएं है।

पीईटी परीक्षा से लखनऊ में लगा भारी जाम

राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय, आईटी कॉलेज और नेशनल पीजी कॉलेज में भी पीईटी (PET) परीक्षा चल रही है। उसके चलते परिवर्तन चौक से आई कॉलेज के आगे तक भीषण जाम लग गया। वहीं दूसरी तरफ सिंकदर बाग चौराहा तक जाम लग गया। इन तीनों कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल हो रहे है। परीक्षा की पहली पाली दोपहर 12 बजे खत्म हुई, जबकि दूसरी पाली 3 बजे शुरू होनी थी। इस दौरान दोनों तरफ से आने-जाने वाले छात्रों और अभिभावकों की भारी भीड़ के कारण सड़कों पर गाड़ियों का सैलाब सा आ गया। पूरा इलाका जाम से थम-सा गया। जाम में फंसे बच्चों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने और घर वापस जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस को स्थिति सामान्य करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।


दूसरी पाली में बैठने वाले अभ्यर्थियों समय से तीन घण्टे पहले पहुंचे सेन्टर

शनिवार को शुरू हुई पीईटी (PET) परीक्षा की दूसरी पाली की परीक्षा में पेपर देने वाले अभ्यर्थियों ने सेंटर पहुंचना शुरू कर चुके हैं। राजधानी में निर्धारित सेंटरों के बाहर उनकी भीड़ लगा शुरू हो चुकी है। बता दें कि पहली पाली की परीक्षा खत्म होने में महज 15 मिनट बाकी है। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चलेगी।राजधानी के 91 सेंटरों पर (PET) की दूसरी पाली की परीक्षा अबसे लगभग तीन घण्टे बाद शुरू होगी। इसमें करीब 31728 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। जोकि सेन्टर पर पहुंचना शुरू कर चुके हैं। हज़रतगंज स्तिथ नेशनल पीजी कॉलेज के सामने पेपर देने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ लगनी शुरू हो चुकी है। ऐसे ही राजधानी के अन्य सेंटरों का भी हाल है।

300 से ज़्यादा बच्चे हुए एकत्रित

बता दें अभी दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने में करीब 3 घण्टे के आस - पास का समय है। पेपर में शामिल होने वाले कुछ अभ्यर्थियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि उनका सेन्टर 100 किमी से ज़्यादा दूर पड़ा है। ऐसे में सुबह ही अपने निजी साधन या की अन्य साधन से पेपर देने आए हैं। ताकि उन्हें होटल समेत अन्य खर्चे में बचत हो सके।

दो दिन चलेगी परीक्षा ,हर दिन में दो पाली

शानिवार और रविवार दो दिन तक चलने वाली इस परीक्षा में हर दिन दो पाली होंगी। हर पाली में करीब 31728 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। परीक्षा केंद्रों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। ताकि परीक्षा निष्पक्ष हो। जिसकी निगरानीसीधे आयोग मुख्यालय स्थित पिकअप भवन में एक केंद्रीय कंट्रोल रूम से सीधे अधिकारियों के निगरानी में होगी। ताकि परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो।

दिव्यांगों और महिलाओं को जिले में दिया है सेन्टर

आयोग ने दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए इस परीक्षा में पूरा ध्यान दिया है। उनके लिए आवंटित किए गए सभी सेन्टरशहर में रखे गए हैं। जबकि अन्य अभ्यर्थियों को मंडल के अनुसार केंद्र दिए गए हैं।


इन उपकरणों को सेंटर पर ले जाने पर लगा प्रतिबंध

PET परीक्षा में स्मार्ट वॉच कैलकुलेटर मोबाइल समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण केंद्र के अंदर ले जाने से प्रतिबंध लगाया गया है। केंद्र में एंट्री लेते समय चेकिंग के दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उम्मीदवारों को मेटल स्कैनर से चेकिंग की है। ताकि परीक्षा में किसी भी तरीके की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग ना हो और परीक्षा निरपेक्ष रूप से कराई जा सके।


इसके साथ ही केंद्र में घुसते समय चेकिंग के दौरान अभ्यर्थियों को साफ तौर पर कहा गया है कि अगर परीक्षा में बैठने के दौरान हुई चेकिंग में किसी भी तरीके की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पाई जाती है तो उनके आवेदन को तत्काल रूप से रद्द कर दिया जाएगा और आयोग की ओर से कार्यवाही की जाएगी। साथ ही परीक्षा भी रद्द कर दी जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!