UPSSSC PET Exam 2025 के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, अफवाह फैलाने वालों की भी नहीं रहेगी खैर

UPSSSC PET Exam 2025: पीईटी एग्जाम के लिए प्रशासन ने तैयारियां की पूरी।

Sonal Verma
Published on: 5 Sept 2025 1:31 PM IST (Updated on: 5 Sept 2025 1:35 PM IST)
UPSSSC PET Exam 2025
X

UPSSSC PET Exam 2025

UPSSSC PET Exam 2025: यूपीएसएसएससी पीईटी एग्जाम 2025 के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। योगी सरकार ने यूपी पीईटी एग्जाम के लिए कमर कस ली है। इसी के चलते 6 और 7 सितंबर को होने वाले एग्जाम के लिए अभ्यर्थियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से स्पेशन ट्रेनें और बसें चलायीं जा रहीं हैं। इस एग्जाम का आयोजन राज्य के 48 जिलों में किया जा रहा है जिसमें कुल 25.32 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। 1479 एग्जाम सेंटरों पर दो शिफ्ट्स में ये एग्जाम सम्पन्न कराया जायेगा और प्रत्येक शिफ्ट में करीब 6.33 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे।

स्पेशल ट्रेनों और बसों का विवरण

अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटरों तक ले जाने के लिए सरकार ने अतिरिक्त ट्रेनों और बसों की सुविधा दी है। इसमें 05028/05027 गोमती नगर-गोरखपुर आनारक्षित परीक्षा स्पेशल ट्रेन 5 सितंबर से 7 सितंबर 2025 तक तीन फेरों में चलायी जायेगी। इसके अतिरिक्त सरकार ने 11 हजार स्पेशल बसों की भी व्यवस्था की है।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की रहेगी नज़र

UPSSSC PET Exam 2025 पर पुलिस की कड़ी निगरानी रहेगी। पुलिस ने निर्देश जारी किये हैं कि सोशल मीडिया पर अगर एग्जाम से सबंधित कोई अफवाह फैलाता है तो उस पर उचित कार्यवाही की जायेगी। पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने कहा, कि अगर कोई व्यक्ति परीक्षा से संबंधित कोई पोस्ट करता है तो उससे प्रमाण मांगा जाए। पोस्ट झूठी पाई गई तो उसके खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज करें। निगरानी के लिए प्रशासन ने 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 49 स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।

प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बीच पारदर्शी परीक्षा का आयोजन

पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ परिवहन विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।परीक्षा को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों के लिए गृह जिले में दिये गये एग्जाम सेंटर

परीक्षा में शामिल होने वाले दिव्यांग और महिला अभ्यर्थियों को उनके गृह जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं। हालांकि, कुछ महिलाओं द्वारा फॉर्म में गलतियां भरने के कारण उन्हें गैर-जिलों में केंद्र आवंटित हुए थे। 22 महिलाओं की शिकायत के बाद उनके परीक्षा केंद्रों को बदल दिया गया है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!