Hardoi News: UPSSC PET परीक्षा को संचालित होंगी अतिरिक्त बसें, कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी

प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को लेकर राज्य सड़क परिवहन निगम भी अलर्ट हो गया है।

Pulkit Sharma
Published on: 4 Sept 2025 2:19 PM IST (Updated on: 4 Sept 2025 3:32 PM IST)
Hardoi News
X

Hardoi News

Hardoi News: जिले में 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में आने वाले अभ्यर्थियों को लेकर राज्य सड़क परिवहन निगम भी अलर्ट हो गया है। परीक्षा में हजारों की संख्या में अभ्यर्थियों के हरदोई पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों तक उनको पहुंचने में असुविधा न हो इसके लिए राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा स्पेशल बसों को संचालित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय हरदोई द्वारा 6 व 7 सितम्बर को आयोजित होने वाली प्रारंभिक पात्रता परीक्षा को लेकर अतिरिक्त बसों को रिजर्व कर लिया है। यह बसें परीक्षा वाले दिन संचालित किए जाएंगे जिससे की परीक्षा केंद्र तक अभ्यर्थियों को पहुंचने में कोई भी समस्या का सामना न करना पड़े। क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से कर्मचारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा को लेकर साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कि जाए साथ ही महिला अभ्यर्थियों की सुरक्षा को भी ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित किया जाए। महिला सुरक्षा को लेकर फ्लेक्स पर इमरजेंसी नंबर अंकित कराया जाए।

लखनऊ शाहजहांपुर समेत अन्य रूट पर चलेंगी बसें

राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय हरदोई के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि 6 व 7 सितंबर को आयोजित होने वाली प्रदेश की सबसे बड़ी परीक्षा को ध्यान में रखते हुए 50 परिवहन निगम की बसों को आरक्षित किया गया है।इन बसों का संचालन अभ्यर्थियों की मांग के अनुसार रूट पर किया जाएगा।क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अभ्यर्थियों के आवागमन के अनुसार लखनऊ कानपुर शाहजहांपुर मार्ग पर अतिरिक्त बसों को संचालित किया जाएगा जिससे कि अभ्यर्थियों को आवागमन में कोई भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा अभ्यर्थियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के कंट्रोल रूम में कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा बताया गया कि हरदोई बस स्टेशन पर तैनात स्टेशन इंचार्ज एवं अन्य सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि आवागमन हेतु अभ्यर्थियों को बस उपलब्ध हो जाए साथ ही अभ्यर्थियों के आवागमन से संबंधित जनपद के बस स्टेशन पर पूछताछ केंद्र 24 घंटे सुचारू रूप से संचालित रहेंगे। किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की हेल्पलाइन नंबर को फ्लेक्स पर अंकित कराया जाएगा।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!