Hardoi News: तेजस नाम की पांच नई बसों को किया गया शामिल, रक्षाबंधन पर दिल्ली के लिए चलेंगी अतिरिक्त बसें, मिलेंगी राहत

Hardoi News: राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय हरदोई से रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए दिल्ली के लिए 20 अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Pulkit Sharma
Published on: 7 Aug 2025 6:51 PM IST
Five new seats named Tejas are moving to Delhi on Raksha Bandhan
X

तेजस नाम की पांच नई बसें रक्षाबंधन पर दिल्ली के लिए चलेंगी (Photo- Newstrack)

Hardoi News: राज्य सड़क परिवहन निगम लगातार अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए कार्य कर रहा है। यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए एक ओऱ जहां रोजगार मिले का आयोजन कर बस चालकों परिचालकों की भर्ती कर रहा है वहीं लगातार नई बसों को भी अपने बेड़े में शामिल कर रहा है। राज्य सड़क परिवहन निगम का हरदोई क्षेत्रिय कार्यालय भी लगातार यात्री सुविधाओं को लेकर काम कर रहा है। राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रिय कार्यालय हरदोई में यात्रियों की सुविधा को देखते हुए पांच नई बसों को बेडे में शामिल किया गया है।

क्षेत्रिय प्रबंधक द्वारा इन बसों को तेजस नाम दिया गया है। पांच नई बसों के बेड़े में शामिल होने से परिवहन विभाग से यात्रा करने वाले सैकड़ो यात्रियों को लाभ मिलेगा। हरदोई के क्षेत्र कार्यालय स्थित बस अड्डे से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में यात्री अलग-अलग जनपदों कस्बों और ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा करते हैं। ऐसे में पांच नई बसों के शामिल होने से बसों में चल रहा अतिरिक्त भार कुछ हद तक काम हो जाएगा।

अब रात 9 बजे तक लखनऊ व कानपूर के लिये मिलेंगीं बस

राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय हरदोई से रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए दिल्ली के लिए 20 अतिरिक्त बसों को चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब तक हरदोई से दिल्ली के लिए 32 बसों का संचालन प्रतिदिन किया जाता था लेकिन अब रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए 52 बसों का संचालन प्रतिदिन किया जाएगा। 20 बसों की वृद्धि होने से दिल्ली मुरादाबाद बरेली रामपुर गाजियाबाद जैसे जनपदों की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय कार्यालय ने अब लखनऊ कानपुर के लिए बसों के मिलने के समय में भी वृद्धि की है। पांच नई बसों के मिलने के बाद यह वृद्धि की गई है।

अब तक कानपुर और लखनऊ के लिए शाम 7:30 पर आखिरी बस रवाना होती थी जो कि अब रात 9:00 बजे आखिरी बस कानपुर और लखनऊ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय के बस अड्डे से रवाना की जाएगी। लखनऊ और कानपुर के लिए बसों के मिलने के समय में हुई वृद्धि पर यात्रियों ने राज्य सड़क परिवहन निगम का आभार व्यक्त किया है।यात्रियों ने कहा कि अब वह रात 9:00 बजे तक लखनऊ दिल्ली के लिए आरामदायक सफर कर सकेंगे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!