×

Hardoi News: राज्य सड़क परिवहन निगम के संविदा चालक परिचालक के खाते में पहुँचने लगा बोनस, कुंभ मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश

Hardoi News: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा श्रद्धालुओं को लाने व ले जाने के लिए किए गए इंतजाम से खुश होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले में लगे संविदा कर्मचारी को बोनस देने की घोषणा की थी।

Pulkit Sharma
Published on: 9 July 2025 2:20 PM IST
Hardoi News: राज्य सड़क परिवहन निगम के संविदा चालक परिचालक के खाते में पहुँचने लगा बोनस, कुंभ मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने दिए थे निर्देश
X

Hardoi News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर आयोजित हुए महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चला था। 45 दिन तक चले महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश सरकार ने वृहद स्तर पर इंतजाम किए हुए थे। श्रद्धालुओं के आवागमन को लेकर परिवहन निगम द्वारा अतिरिक्त बसों का भी संचालन प्रयागराज के लिए किया गया था साथ ही शाही स्नान पर श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए परिवहन निगम ने दर्जनों बसों का संचालन किया था।

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा श्रद्धालुओं को लाने व ले जाने के लिए किए गए इंतजाम से खुश होकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले में लगे संविदा कर्मचारी को बोनस देने की घोषणा की थी।इसके बाद जुलाई से महाकुंभ मेले में लगे संविदा कर्मचारियों को बोनस के रूप में ₹10000 रुपये मिलना शुरू हो गए हैं। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में कार्यरत चालक और परिचालक के खाते में यह रुपए भेजे जाने लगे हैं। संविदा चालक और परिचालक के खाते में रुपए पहुंचने के बाद संविदा कर्मियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

हरदोई में 1803 कर्मचारियों को मिलेगा बोनस

महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को लाने ले जाने के लिए राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में कार्यरत संविदा चालक और परिचालकों ने काफी मेहनत की थी ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 जून को संविदा चालक परिचालक को बोनस के रूप में 10000 रुपये देने की घोषणा की थी। महाकुंभ मेले की अवधि 13 जनवरी 2025 से 27 फरवरी 2025 तक रही थी। इस अवधि में एक दिन पूर्व एक दिन बाद की अवधि को जोड़ते हुए यानी 12 जनवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक की अवधि में विभिन्न स्थानों से प्रयागराज तक संचालित बसों पर ड्यूटी करने वाले चालकों व परिचालकों को बोनस के रूप में ₹10000 मिलना शुरू हो गया है।

हरदोई जनपद जनपद में लगभग 1803 संविदा चालक परिचालक ने मेला ड्यूटी में काम किया था। हरदोई राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा संविदा चालक परिचालक की सूची बनाकर शासन को भेजी थी जिसके बाद अब जुलाई से सभी संविदा कर्मचारियों के खाते में ₹10000 बोनस को भेजने का क्रम शुरू कर दिया गया है। जल्द ही सभी संविदा चालक परिचालकों के खाते में बोनस के रूप में ₹10000 रुपये हस्तांतरित कर दिए जाएंगे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story