TRENDING TAGS :
UPSSSC PET 2025: 6 और 7 को आयोजित होगी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा, जानिए दिशा-निर्देश
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 6 और 7 सितंबर 2025 को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा
Lucknow News: Photo-Social Media
PET 2025 Exam: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की ओर से 6 और 7 सितंबर 2025 को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा दो पाली में आयोजित की जाएगी और इसमें देशभर के करीब 25 लाख से अधिक उम्मीदवार भाग लेंगे। यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं।
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले कुछ जरूरी नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। अगर आप एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, और पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड) लेकर परीक्षा केंद्र पर नहीं पहुंचते हैं, तो आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
साथ ही मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। इन उपकरणों के साथ पकड़े जाने पर आयोग के द्वारा कार्रवाई की जाएगी और परीक्षा रद्द भी की जा सकती है। वहीं अभ्यर्थियों को ब्लू या ब्लैक बॉल पेन साथ लाने की सलाह दी गई है, क्योंकि इनकी बिना परीक्षा नहीं दी जा सकेगी।
परीक्षा केंद्र पर समय पर पहुंचना है जरूरी
अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी जाती है। याद रहे कि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश द्वार बंद कर दिए जाएंगे। इसलिए, समय का ध्यान रखते हुए आप समय से पहले ही केंद्र पहुंचें ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बच सकें।
परिवहन विभाग की विशेष व्यवस्था
उत्तर प्रदेश में परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए परिवहन विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया है। राज्य के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा में शामिल होने वाले करीब 25 लाख अभ्यर्थियों और उनके परिजनों के लिए अतिरिक्त बस सेवाओं की व्यवस्था की जाए।
परीक्षा के लिए कुल 1479 परीक्षा केंद्र प्रदेश के 48 जिलों में बनाए गए हैं। लखनऊ और गाजियाबाद में सबसे अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना है, जिनके लिए विशेष परिवहन व्यवस्था की जाएगी।
हेल्पलाइन सेवाएं भी उपलब्ध
अभ्यर्थियों की सहायता के लिए परिवहन निगम ने हेल्पलाइन नंबर 18001802877 और महिलाओं के लिए दामिनी हेल्पलाइन 8114277777 जारी किए हैं। इन हेल्पलाइन नंबरों को फ्लैक्स और पोस्टरों के जरिए प्रमुखता से प्रचारित किया जाएगा। वहीं अगर आप 6 या 7 सितंबर को UPSSSC PET 2025 परीक्षा में भाग ले रहे हैं, तो इन सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें और अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचें।
डीएम ने दिए निर्देश
वहीं बीते दिन प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा 2025 के दृष्टिगत अभ्यर्थियों के आवागमन को लेकर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किये जाने के लिए जिलाधिकारी विशाख जी व संयुक्त पुलिस आयुक्त बबलू कुमार ने परीक्षा को पारदर्शी,सुचारू एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए कमता स्थित अवध बस स्टैंड का निरीक्षण कर चुके हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम द्वारा अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी को निर्देशित किया गया कि सभी बस अड्डों पर बने स्टाफ रेस्ट रूम में अभ्यर्थियों के ठहरने हेतु व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!