TRENDING TAGS :
Lucknow News: PET की परीक्षा के दौरान मण्डलायुक्त डॉ.रोशन जैकब ने किया एग्जाम सेंटरों का निरीक्षण
Lucknow News: लखनऊ में PET परीक्षा के दौरान मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कई परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये रखने को देखते हुए मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने राजधानी के अलग-अलग सेंटरो का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सेंटरों पर अभ्यर्थियों के लिए सुविधाओं और सभी व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
-पहले पहुंची नारी शिक्षा निकेतन महाविद्यालय
मण्डलायुक्त ने निरीक्षण की शुरुआत नारी शिक्षा निकेतन स्नाकोत्तर (महाविद्यालय) का निरीक्षण कर किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। इसके साथ ही उन्होंने मौके पर सुरक्षा व्यवस्था, स्टाफ की पूर्ण व्यवस्था के साथ परीक्षार्थियों के बैठने, प्रसाधन, पेयजल के साथ-साथ कक्ष-कक्षों की व्यसवस्थाओं को देखा। इसके साथ ही उन्होंने संस्थानों में बनाये गए कंट्रोल रूम पहुंचकर कैमरों के सीसीटीवी क्रियाशीलता को भी जांचा है।
-नैशनल पीजी कॉलेज में दूसरा निरीक्षण
नारी निकेतन के बाद मंडलायुक्त ने नेशनल पीजी कॉलेज के परीक्षा केंद्र का जायज़ा लिया। कॉलेज के अधिकारियों से अभ्यर्थियों को मिलने वाली सुविधाएं और दूर से आये अभ्यर्थियों को बैग रखने और उनके पेयजल व बैठने समेत अन्य व्यवस्था देखी।
- सभी सीसीटीवी फुटेज की रिकार्डिंग सुरक्षित करने के निर्देश
मण्डलायुक्त डॉक्टर रोशन जैकब द्वारा शनिवार को एग्जाम सत्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं ,कि केंद्र पर लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज एग्जाम समाप्त होने के बाद सुरक्षित कर उन्हें मुख्यालय को सौंप दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि फुटेज को भेजने में किसी भी तरीके के लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!