Hapur News: हापुड़ में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई पीसीएस परीक्षा, डीएम बोले निष्पक्षता पहली प्राथमिकता

Hapur News: हापुड़ जिले में यूपीपीएससी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2025 शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। प्रशासन ने नकलविहीन और निष्पक्ष परीक्षा कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की।

Avnish Pal
Published on: 12 Oct 2025 9:01 AM IST
Hapur News: हापुड़ में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई पीसीएस परीक्षा, डीएम बोले निष्पक्षता पहली प्राथमिकता
X

Hapur News

Hapur News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को हापुड़ जिले में कड़ी सुरक्षा और सख्त सतर्कता के बीच शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। जिले के 10 परीक्षा केंद्रों पर करीब 4536 अभ्यर्थियों ने दो पालियों में आयोजित परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रशासन ने नकलविहीन, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा कराने के लिए अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की।

अभेद्य सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक अमला अलर्ट मोड पर

हापुड़ प्रशासन ने परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या नकल की संभावना को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक-एक निरीक्षक की तैनाती की गई। साथ ही, परीक्षा केंद्रों के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को मुस्तैद रखा गया।अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले सघन चेकिंग से गुजरना पड़ा। केंद्रों के भीतर मोबाइल फोन, घड़ी, गहने, चैन और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन ने केंद्रों के 200 मीटर के दायरे में धारा 144 लागू कर दी थी ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ या बाहरी हस्तक्षेप को रोका जा सके।संभावित नकल रोकने के उद्देश्य से परीक्षा केंद्रों के आसपास स्थित फोटोस्टेट और साइबर कैफे की दुकानों को भी बंद कराया गया।

परीक्षा के प्रमुख केंद्र रहे

ए.के.पी. इंटर कॉलेज हापुड़, ताराचंद जनता इंटरh कॉलेज हापुड़, दीवान इंटर कॉलेज हापुड़, एस.एस.वी. इंटर कॉलेज हापुड़,श्री जैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज हापुड़, श्री शांति स्वरूप कृषि इंटर कॉलेज हापुड़,सर्वोदय इंटर कॉलेज पिलखुवा,मारवाड़ इंटर कॉलेज पिलखुवा,श्री चंडी विद्यालय इंटर कॉलेज पिलखुवा, एस.एस.वी. पी.जी. कॉलेज, हापुड़ सभी केंद्रों पर नियंत्रण कक्ष से रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही थी ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

जिलाधिकारी और एसपी ने किया निरीक्षण

परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक पांडे और पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह नें परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।डीएम अभिषेक पांडे ने कहा “परीक्षा को पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। सभी परीक्षा केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं ताकि किसी भी अभ्यर्थी को असुविधा न हो। हापुड़ में परीक्षा शांतिपूर्ण और नकलविहीन माहौल में सम्पन्न हुई है, जो प्रशासन की सतर्कता और टीमवर्क का परिणाम है।”

वहीं, पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, नकल या अनुशासनहीनता की कोई शिकायत नहीं मिली। सभी केंद्रों पर सुरक्षा कर्मियों ने अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभाई और नियंत्रण कक्ष से लगातार निगरानी रखी गई।

1 / 3
Your Score0/ 3
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!