TRENDING TAGS :
UPPSC RO/ARO परीक्षा लखनऊ में संपन्न, जीएस को परीक्षार्थियों ने बताया कठिन
Lucknow News: समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। राजधानी लखनऊ में 61,512 परीक्षार्थियों के लिए 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
UPPSC RO ARO Exam Lucknow (Photo: Social Media)
Lucknow News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की बहुप्रतीक्षित प्रारंभिक परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। राजधानी लखनऊ में 61,512 परीक्षार्थियों के लिए 129 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चली। परीक्षा में सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों के अनुसार, सामान्य अध्ययन (GS) के प्रश्नपत्र कठिन था।
परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न
संविधान, उत्तर प्रदेश से संबंधित विषयों व समसामयिक घटनाओं पर आधारित प्रश्नों ने अभ्यर्थियों को उलझाएं रखा। इस परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। जहां प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक की नकारात्मक अंकन (नेगेटिव मार्किंग) निर्धारित थी। परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था और पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से परीक्षा केंद्रों पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के माध्यम से निगरानी की गई।
सीसीटीवी के जरिए परीक्षा की निगरानी
सभी केंद्रों पर लाइव सीसीटीवी स्ट्रीमिंग के जरिए परीक्षा की निगरानी की गई। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर और संयुक्त पुलिस आयुक्त बब्लू कुमार ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। प्रवेश प्रक्रिया भी सख्त रही। परीक्षार्थियों को सुबह 8:00 बजे से 8:45 बजे के बीच ही केंद्रों में प्रवेश दिया गया। इसके बाद पहुंचे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। इस सख्ती से कुछ परीक्षार्थी परेशान नजर आए और परीक्षा छूट गई। प्रशासन ने अनुशासन और समय की गंभीरता को प्राथमिकता दी ।
रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर छात्र लेटे
परीक्षा में शामिल होने के लिए राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी लखनऊ पहुंचे थे। परीक्षा रविवार को होने के कारण अधिकांश परीक्षार्थी शनिवार शाम को लखनऊ पहुंच गए थे। लेकिन ठहरने के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की वजह से कई अभ्यर्थियों को रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के आसपास रात बितानी पड़ी। कई उम्मीदवारों को पन्नी बिछाकर प्लेटफॉर्म और बस स्टैंड पर सोते देखा गया। दूर-दराज से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए आवास और सुविधा की कमी एक बार फिर व्यवस्था की पोल खोलती नजर आई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!