TRENDING TAGS :
UP Police Recruitment Exam: लखनऊ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज, हजारों अभ्यर्थी आजमाएंगे किस्मत
UP Police Recruitment Exam: लखनऊ में आज से यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का आगाज हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) द्वारा आयोजित इस परीक्षा में 30,900 पदों के लिए 33 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं।
UP Police Recruitment Exam: लखनऊ में आज शुक्रवार से उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) की तरफ से 30,900 पदों की भर्ती परीक्षा का आयोजन होगा। शहर में एक और दो नवंबर को दो चरणों में इस परीक्षा का आयोजन होगा, जिसके लिए लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में सुबह-सुबह परीक्षा केंद्रों की ओर युवाओं की भीड़, हाथों में एडमिट कार्ड और आंखों में सपनों की चमक का नजारा दिखाई दे रहा है।
33 हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की उम्मीदें दांव पर
राजधानी लखनऊ में आज और कल यानी 1 और 2 नवंबर को पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, उपनिरीक्षक (गोपनीय), सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) जैसे अहम पदों के लिए उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
दो दिनों में कुल 33 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। पहले दिन 47 केंद्रों पर 20,036 उम्मीदवार, जबकि दूसरे दिन 35 केंद्रों पर 13,595 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एक ही पाली में परीक्षा होगी।
सुरक्षा और व्यवस्था पर प्रशासन की पैनी नजर
परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए लखनऊ जिला प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है। केंद्रों के बाहर भीड़ और अफरातफरी न हो, इसके लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। हर केंद्र के आसपास पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। साथ ही किसी भी पेपर लीक, नकल या तकनीकी गड़बड़ी से बचने के लिए पूरे सिस्टम पर डिजिटल निगरानी रखी जा रही है।
सीसीटीवी और बायोमेट्रिक से होगी सख्त निगरानी
नोडल अधिकारी ज्योति गौतम ने बताया कि हर केंद्र पर बायोमेट्रिक सत्यापन प्रणाली लगाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की प्रॉक्सी एंट्री या धोखाधड़ी न हो सके। प्रशिक्षित कर्मचारियों को इसकी निगरानी का जिम्मा दिया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और रियल टाइम मॉनिटरिंग यूनिट्स लगाए गए हैं, जिनकी लाइव फीड कंट्रोल रूम से देखी जाएगी। अगर किसी केंद्र पर कोई गड़बड़ी होती है, तो निरीक्षण दल तत्काल कार्रवाई करेगा।
धारा 144 लागू, अभ्यर्थियों से सख्त हिदायतें
लखनऊ पुलिस ने परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू कर दी है। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंचें और मोबाइल, स्मार्ट वॉच या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस साथ न लाएं। प्रशासन का लक्ष्य साफ है कि पारदर्शी परीक्षा, सुरक्षित माहौल और ईमानदारी से चयन हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



