TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ: 16,897 युवाओं को मिला रोजगार
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरूवार को तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन सफलता पूर्वक
Lucknow News: Photo-News Track
Uttar Pradesh News: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में गुरूवार को तीन दिवसीय रोजगार महाकुंभ का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश का हर युवा किसी न किसी रोजगार से जुड़कर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार देश ही नहीं, विदेश में भी रोजगार के अवसर तलाश कर रही है, जिससे युवाओं को वैश्विक स्तर पर भी काम करने का मौका मिल सके।
इस खास मौके पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के सलाहकार अवनीश अवस्थी ने युवाओं को सलाह दी कि वे जहां भी कार्य करें, वहां पूरी मेहनत और लगन से काम करें ताकि न केवल उनका भविष्य उज्जवल हो, बल्कि प्रदेश का नाम भी रोशन हो। साथ ही उन्होंने मोबाइल का सीमित उपयोग करने और पुस्तकों को अधिक से अधिक पढ़ने की सलाह दी। वहीं केवी राजू, सलाहकार मुख्यमंत्री ने भी इस अवसर पर कहा कि ऐसे आयोजनों का विस्तार प्रदेश के प्रत्येक जिले में होना चाहिए ताकि अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं को इसका लाभ मिल सके और हर युवा को रोजगार का संकल्प साकार हो।
10 हजार युवाओं को रोजगार देने का था लक्ष्य
प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन एमकेएस सुन्दरम् ने बताया कि इस रोजगार महाकुंभ के दौरान 10,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य था, लेकिन 16,897 युवाओं को विभिन्न संस्थानों और कंपनियों में रोजगार प्रदान किया गया, जो एक बड़ी सफलता है। उन्होंने जानकारी दी कि ऐसे महाकुंभ आगे भी विभिन्न जिलों में आयोजित किए जाएंगे ताकि स्थानीय स्तर पर ही रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए, उन्हें शिक्षा के स्तर के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी।
अधिकारी और कंपनियों के प्रतिनिधि रहे मौजूद
निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश ने कहा कि ऐसे आयोजन एक मंच प्रदान करते हैं जहां नौकरी चाहने वाले और नौकरी देने वाले एक जगह आकर बेहतर तालमेल बना सकते हैं। उनका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं के हाथों को रोजगार देना है। इस मौके पर अपर निदेशक प्रमोद पुंडीर, बीसीएस के निदेशक अभिषेक भारती, और इकोनॉमिक टाइम्स से अर्पित गुप्ता सहित कई अधिकारी और कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!