TRENDING TAGS :
Lucknow News: इग्नू से कोई व्यक्ति किसी भी उम्र में कर सकता है कोर्स
Lucknow News: कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में यह कोर्स कर सकता है। सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई
इग्नू से कोई व्यक्ति किसी भी उम्र में कोर्स कर सकता (photo: social media )
Lucknow News: अलीगंज स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला पीजी कॉलेज में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विवि क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ की ओर से परंपरागत पाठ्यक्रमों के साथ दूरस्थ कोर्स को करना अब नई शिक्षा पद्धति में स्वीकार किया गया है विषय पर ज्ञान संवर्धन शिविर का आयोजन हुआ।
संचालनकर्ता डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने बताया कि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डॉ. अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि वर्तमान में इग्नू ने अत्यंत महत्वपूर्ण पाठ्यक्रम शुरू किए गए है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र में यह कोर्स कर सकता है। इस दौरान उन्होंने सभी को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई। उप निदेशक इग्नू डॉ. अनामिका सिंह ने पीपीटी के जरिए इग्नू की ओर से संचालित विभिन्न डिप्लोमा, डिग्री, पीजी कोर्स के बारे में और उनमे आवेदन प्रक्रिया तथा शुल्क आदि की विस्तार से जानकारी दी। उप निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह ने कहा कि देश की अनेक हस्तियों ने इग्नू से पढ़ाई कर नाम रोशन किया है। उन्होंने पर्वतारोही अरुणिमा सिंह से प्रेरणा लेने की सीख देते हुए कहा कि अगर ठान लिया जाए तो कुछ भी असंभव नहीं होता। संचालन डॉ. शालिनी श्रीवास्तव ने किया। समन्वयक डॉ. विशाल प्रताप सिंह, डॉ. श्वेता भारद्वाज समेत कई अन्य उपस्थित रहे।
इग्नू के प्रति छात्राओं में रूझान बढ़ा
प्राचार्या प्रोफेसर रश्मि बिश्नोई ने कहा कि नई शिक्षा नीति में इग्नू के प्रति छात्राओं में रुझान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि कॉलेज हर कदम पर इग्नू के साथ रहेगा। इस अध्ययन केंद्र में रिकॉर्ड प्रवेश हो रहे हैं। इग्नू के सहायक समन्वयक डॉक्टर भास्कर शर्मा ने गीत के माध्यम से इग्नू का उद्देश्य समझाया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!