TRENDING TAGS :
Lucknow News: लिंग जांच पर रोक! होगी बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की ओर एक अहम कदम
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (BBBP) के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक अनूठी पहल
PCPNDT (File Photo)
Lucknow News: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ (BBBP) के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार की ओर से एक अनूठी पहल शुरू की गई है। इसके तहत अब पूरे लखनऊ में चिकित्सा विभाग की ओर से गैर पैरामेडिकल चिकित्सा संस्थानों में सहशिक्षा (Coed) में पढ़ाई कर रहे छात्र व छात्राओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट की जानकारी दी जाएगी। इससे छात्र और छात्राओं दोनों को गर्भवतियों के गर्भ में पल रहे बच्चों के अनअधिकृत तरीके से होने वाले लिंग जांच की रोकथाम में विभाग को सहायता मिलेगी।
हर घर में बेटियों को लक्ष्मी का रूप माना गया है। लेकिन, आज भारत में कुछ ऐसे परिवार हैं जो बेटियों को बोझ मानते हैं। उनके घर में बेटी का जन्म न हो जाए इस डर से घर में जब भी कोई महिला गर्भवती होती है तो गलत तरीके से गर्भ में पल रही जान का लिंग जांच कराते हैं। ताकि समय से यह पता लग सके की गर्भ में पल रहा बच्चा बेटा है या बेटी। इसका उद्देश्य सिर्फ एक ही होता है कि अगर गर्भ में बेटा है तो उसे रखा जाए और अगर बेटी है तो उसे गर्भपात की प्रक्रिया कर गिरा दिया जाए। लोगों द्वारा किए जाने वाले इस कार्य को रोकने के लिए सरकार ने कई तरह की मूहीम भी शुरू की है। जिसमें एक तो इनाम देने की है। जिसमें अगर किसी भी परिवार द्वारा महिला के गर्भ में पल रहे बच्चे का लिंग किस सेंटर में जांचा जा रहा है इसकी सूचना देने पर उस व्यक्ति को सरकारी खजाने से पांच हजार का पुरस्कार दिया जाता है।
अब एक नई मुहीम
राजधानी में 13 कॉलेजों को चिन्हित किया गया है। इनमें पीसीपीएनडीटी यानि की लिंग जांच पर रोक लगाने के लिए बच्चों को एक दिन के लिए विस्तारित क्लास दी जाएगी। इसकी जिम्मेदारी सीएमओ दफ्तर से डिप्टी सीएमओ डॉ. केडी मिश्रा को दी गई है। उन्होंने बताया कि सीएमओ के निर्देश पर उन्होंने सूची में नामित कॉलेजों में एक दिवसीय शिक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें छात्र और छात्राओं दोनों को पीसीपीएनडीटी ऐक्ट की विस्तारित जानकारी दी जा रही है। उम्मीद है की विभाग द्वारा दी जा रही इस जानकारी का बच्चे उपयोग करेंगे और लिंग जांच करने में सरकार और विभाग की सहायता करेंगे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!