×

Lucknow News: इमरजेंसी में प्रसव के लिए इंतजार खत्म! लोहिया रेफरल में नया ऑपरेशन थिएटर

Lucknow News: लोहिया संस्थान के मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन अब इमरजेंसी में भी हो सकेगा। प्रसव के लिए इंतजार नहीं करना होगा।

Shubham Pratap Singh
Published on: 21 July 2025 6:55 PM IST
Lucknow News
X

New Operation Theater In RML For Emergency Operation 

Lucknow News: शहीद पथ स्थित लोहिया संस्थान के मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल में गर्भवती महिलाओं का ऑपरेशन अब इमरजेंसी में भी हो सकेगा। प्रसव के लिए इंतजार नहीं करना होगा। इससे गर्भवतियों और बच्चों के ऑपरेशन की समस्या कम हो जाएगी।

सोमवार को संस्थान के निदेशक डॉ. सीएम सिंह ने इमरजेंसी के पास एक और ऑपरेशन थिएटर शुरू किया है। मेडिकल छात्रों के लिए स्किल लैब का लोकार्पण किया गया है। निदेशक ने बताया कि अभी मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल तीन ऑपरेशन थिएटर हैं। इसमें दो इलेक्टिव ऑपरेशन थिएटर है। इसमें पहले से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन व सामान्य प्रसव कराए जाते हैं। इससे पहले इमरजेंसी में एक ऑपरेशन थिएटर था। यहां प्रतिदिन 30 से 35 प्रसव हो रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए इंतजार न करना पड़े इसके लिए यह ऑपरेशन थिएटर शुरू किया गया है। अब इमरजेंसी में आने वाले जरूरतमंद बच्चों की भी सर्जरी हो सकेगी।

मदर एवं चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. श्रीकेश सिंह का कहना है कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नई इमरजेंसी ओटी से मरीजों को काफी राहत मिलेगी। दो ऑपरेशन थिएटर के संचालन से प्रसव का इंतजार खत्म होगा। संस्थान के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विक्रम सिंह, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. नीतू सिंह, एनस्थीसिया विभाग के अध्यक्ष डॉ. पीके दास, डॉ. पूजा गुप्ता, डॉ. मालविका मिश्रा, डॉ. देवयानी मिश्रा, डॉ. नीति सिंह, डॉ. रूपिता कुलश्रेष्ठ, डॉ. नमिता दोहरे, डॉ. दीपमाला मोदी, डॉ. विषि रावत, डॉ. शालिनी वी. सिंह मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shubham Pratap Singh

Shubham Pratap Singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!