TRENDING TAGS :
Kanpur Dehat News: महिला चिकित्सालय में हुआ निरीक्षण और कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम
Kanpur Dehat News: महिला आयोग की सदस्य अनुपमा सिंह लोधी ने महिला चिकित्सालय अकबरपुर का निरीक्षण कर कन्या जन्मोत्सव में नवजात बालिकाओं की माताओं को सम्मानित किया एवं महिला कल्याण योजनाओं पर समीक्षा बैठक ली।
उप्र राज्य महिला आयोग, सदस्या श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी (Photo- Newstrack)
Kanpur Dehat News: उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की सदस्या श्रीमती अनुपमा सिंह लोधी ने आज कानपुर देहात स्थित महिला चिकित्सालय अकबरपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें 09 नवजात बालिकाओं की माताओं को बेबी किट प्रदान की गई। साथ ही, "एक पेड़ मां के नाम" थीम के तहत सभी माताओं को एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया।
आंगनबाड़ी और सर्किट हाउस में कार्यक्रम
श्रीमती लोधी द्वारा शहजादपुर आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात सर्किट हाउस माती के सभागार में जनसुनवाई व विभागीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में कुल 16 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके त्वरित निस्तारण हेतु उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
महिला कल्याण योजनाओं पर चर्चा
समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की गई। श्रीमती लोधी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे राज्य सरकार की महिला कल्याण योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें, ताकि लाभार्थियों को समय से लाभ मिल सके।
इन अधिकारियों ने की सहभागिता
इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, महिला थाना अध्यक्ष, जिला मिशन समन्वयक (हब फॉर इम्पॉवरमेंट ऑफ वूमेन), जेंडर स्पेशलिस्ट समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!