TRENDING TAGS :
लखनऊ में ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने दिखाई मानवता! 30 मिनट में खोज निकाला छात्रा का रुपयों भरा बैग
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने छात्रा का 44 हजार रुपये वाला बैग ढूंढकर लौटाया।
Lucknow Traffic Police Returns Bag With 44 thousand to Student Sets Example of Honesty
Lucknow News: राजधानी लखनऊ की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों की ओर से कई बार कुछ ऐसे काम कर दिए जाते हैं, जो मानवता की एक मिसाल कायम करते हैं। ऐसी ही एक मानवता से भरी मिसाल लखनऊ के सरोजनीनगर इलाके में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से देखने को मिली, जहां ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक छात्रा का खोया हुआ बैग ढूंढकर लौटाया, जिससे छात्रा के चेहरे पर खोई हुई मुस्कान भी लौट कर आ गयी। बताया जाता है कि छात्रा के बैग में 44 हजार रुपये के साथ साथ कुछ जरूरी दस्तावेज थे। मिली जानकारी के अनुसार, रायबरेली की रहने वाली ममता द्विवेदी अपनी बेटी प्रिंसी के साथ डिफेंस अकादमी में एडमिशन के लिए लखनऊ आई थीं।
लखनऊ की डिफेंस अकादमी में बेटी का दाखिला दिलाने आई थी महिला
रायबरेली की रहने वाली ममता द्विवेदी बीते मंगलवार सुबह अपनी बेटी प्रिंसी को लखनऊ की डिफेंस अकादमी में दाखिला दिलाने के लिए लखनऊ आई थीं। कानपुर रोड स्थित ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन पर ई-रिक्शा से उतरते वक्त उनका काला बैग छूट गया। बैग में 44 हजार और एडमिशन से जुड़े दस्तावेज रखे थे। बैग खो जाने से मां-बेटी घबरा गईं और मदद के लिए नजदीकी ट्रैफिक पुलिस चौकी पहुंचीं।
पुलिस ने दिखाई तत्परता, 30 मिनट में खोज निकाला बैग
सूचना मिलते ही ट्रैफिक कांस्टेबल गोविंद सिंह बाइक से ई-रिक्शा की तलाश में निकल पड़े। वहीं होमगार्ड ध्यानचंद तिवारी ने आसपास खड़े रिक्शों की जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले। टीएसआई अजमत अली भी टीम में शामिल होकर मदद करने लगे। पुलिस की तत्परता और सक्रियता के चलते मात्र 30 मिनट में वह बैग खोज निकाला गया।
बेटी को सुरक्षित लौटाया गया बैग, ईमानदारी की पेश की मिसाल
पुलिस ने बैग ममता और उनकी बेटी को सुरक्षित लौटा दिया। बैग में रखे सभी पैसे और दस्तावेज जस के तस थे। अपना सामान पाकर ममता भावुक हो गईं और पुलिस की ईमानदारी की सराहना की। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस ने उनके लिए परिवार जैसा साथ दिया और उनकी उम्मीदें लौटाईं। इस घटना से जहां मां-बेटी को राहत मिली, वहीं पुलिस की मानवीय छवि भी सामने आई।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



