TRENDING TAGS :
बरावफात की ड्यूटी पर लगाए गए लखनऊ पुलिस के दारोगा... नशे में धुत होकर टेंट में बैठे, वीडियो वायरल
बरावफात ड्यूटी में शराब पीकर धुत दरोगा का वीडियो वायरल, एसएचओ ने हटाया।
Lucknow Cop Caught Drunk on Duty During Barawafat Video Goes Viral
Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों की ओर से कई बार कुछ ऐसी हरकतें की जाती हैं, जिसका वीडियो सामने आने के बाद पूरे पुलिस महकमे को शर्मिंदगी होती है। कभी शराब के नशे में धुत होकर किसी से गाली गलौच तो कभी किसी के साथ ऑन ड्यूटी मारपीट का मामला सामने आता है। इसी से जुड़ा एक नया मामला एक बार फिर राजधानी लखनऊ से सामने आया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बरावफात के मौके पर शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी निभा रहे चिनहट थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह शराब के नशे में धुत्त नजर आ रहे हैं। दरोगा को वजीरगंज के चौधरी गढ़इया इलाके में ड्यूटी पर लगाया गया था, लेकिन ड्यूटी के दौरान वह नशे में इतने चूर हो गए कि टेंट हाउस में जाकर बैठ गए। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, महकमे में हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर वजीरगंज ने रिपोर्ट भेजकर तुरंत दरोगा को ड्यूटी से हटा दिया।
ड्यूटी के दौरान दरोगा शराब के नशे में चूर, वीडियो हुआ वायरल
आपको बता दें कि लखनऊ में बरावफात जैसे संवेदनशील मौके पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरे पुलिस महकमे को अलर्ट पर रखा गया था। इसी बीच लखनऊ के चिनहट थाने में तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह शराब के नशे में ड्यूटी करते नजर आए। उन्हें वजीरगंज क्षेत्र के चौधरी गढ़इया इलाके में निगरानी के लिए लगाया गया था। बुधवार दोपहर जब वह शराब के नशे में धुत होकर टेंट हाउस में बैठे मिले तो स्थानीय लोग हैरान रह गए। दरोगा की हालत इतनी खराब थी कि उनकी जुबान लड़खड़ा रही थी और वह ठीक से बात भी नहीं कर पा रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अजीबो-गरीब जवाब देने शुरू कर दिए। इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया और पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
थानेदार ने दारोगा पर लिया एक्शन, मामले से शुरू हुई जांच
वीडियो सामने आने के बाद वजीरगंज थाने के इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत रिपोर्ट भेजी। उसके बाद दरोगा धर्मेंद्र सिंह को ड्यूटी से हटा दिया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की उच्च स्तर पर जांच कराई जाएगी और आरोप सही पाए जाने पर सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि जिस समय पुलिस को कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी गंभीरता से निभानी चाहिए, उसी समय कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!