कौन हैं MPPSC Topper देवांशु शिवहरे? सरकारी अधिकारी रहते हुए लहराया सफलता का पर्चम, ऐसे की तैयारी

Devanshu Shivhare Success Story: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 में देवांशु शिवहरे ने टॉप किया है। जानिए उनकी सक्सेस स्टोरी।

Sonal Verma
Published on: 13 Sept 2025 1:09 PM IST
MPPSC Topper 2024 Devanshu Shivhare Success Story
X

MPPSC Topper 2024 Devanshu Shivhare Success Story

MPPSC Topper 2024 Devanshu Shivhare Success Story: आज मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC PCS Final Result 2024 Released) राज्य सेवा परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में श्योपुर के विजयपुर के रहने वाले देवांशु शिवहरे ने टॉप किया है। देवांशु शिवहरे ने इस एग्जाम में 1685 अंक में से 953 अंक प्राप्त कर शानदार सफलता हासिल की है। उनकी इस सफलता की खास बात यह है कि, देवांशु ने सरकारी अधिकारी रहते हुए परीक्षा दी और इसमें टॉप किया। बता दें कि, इस परीक्षा में टोटल 110 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। परीक्षा में टॉप करने वाले देवांशु का चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुआ है।

कौन हैं MPPSC Topper देवांशु शिवहरे (Who is Devanshu Shivhare)

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग राज्य सेवा परीक्षा-2024 में शानदार जीत का पर्चम लहराने वाले देवांशु शिवहरे विजयपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता रामकेश शिवहरे विजयपुर में स्वास्थ केंद्र में नेत्र सहायक है और उनकी मां नर्सिंग ऑफिसर हैं। देवांशु ने अपनी शुरुआती शिक्षा श्योपुर से पूरी की। इसके बाद रायसेन के नवोदय विद्यालय से क्लास 6 से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई की थी। देवांशु शिवहरे एक सरकारी अधिकारी हैं। वे अभी गुना में कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। 2022 में इस पद के लिए उनका चयन हुआ था। उन्होंने इंदौर आईईटी से बीटेक किया है और वहीं रहकर परीक्षा की तैयारी MPPSC की तैयारी की।

कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर से बने डिप्टी कलेक्टर (MPPSC Topper 2025 Devanshu Shivhare Journey from Commercial Tax Inspector to Deputy Collector)

कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर के पद काम करते हुए देवांशु शिवहरे ने MPPSC की तैयारी की और इस एग्जाम में टॉप कर कमर्शियल टैक्स इंस्पेक्टर से डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया। उनका ये सफर आसान नहीं था लेकिन देवांशु ने ये दिखा दिया है कि अगर कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। देवांशु ने हार नहीं मानी, चार बार कामयाबी न मिलने पर भी जॉब करते हुए उन्होंने अपनी तैयारी जारी रखी। आखिरकार आज कड़ी मेहनत और लगन ने देवांशु को MPPSC 2024 में पहली रैंक दिलाई।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!