TRENDING TAGS :
Shravasti: CM डैशबोर्ड रैंकिंग में श्रावस्ती को प्रदेश में दूसरा स्थान
Shravasti News: यह रैंकिंग राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, राजस्व कार्यों और समग्र विकास कार्यों के आधार पर जारी की जाती है।
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में श्रावस्ती को प्रदेश में दूसरा स्थान (photo: social media )
Shravasti News: मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत माह अगस्त 2025 की रैंकिंग में जनपद श्रावस्ती ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। राजस्व कार्यों की श्रेणी में श्रावस्ती को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं विकास एवं राजस्व कार्यों की संयुक्त रैंकिंग में जनपद टॉप-5 में शामिल होकर चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
यह रैंकिंग राज्य सरकार द्वारा जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन, राजस्व कार्यों और समग्र विकास कार्यों के आधार पर जारी की जाती है।
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि अगस्त माह की समीक्षा में राजस्व कार्यों में श्रावस्ती को 10 में से 9.04 अंक (90.40%) प्राप्त हुए हैं। वहीं विकास एवं राजस्व कार्यों में संयुक्त रूप से जनपद को 9.26 अंक (91.26%) प्राप्त हुए हैं।
जमीनी स्तर पर निगरानी और समीक्षा
उन्होंने बताया कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए जिले में निरंतर जमीनी स्तर पर निगरानी और समीक्षा की जा रही है। इस प्रभावी अनुश्रवण के चलते श्रावस्ती ने यह उपलब्धि हासिल की है।
माह अगस्त 2025 में सीएम डैशबोर्ड पर 49 विभागों के 108 कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, जिसमें श्रावस्ती को 95 कार्यक्रमों में A श्रेणी प्राप्त हुई है। वहीं 53 कार्यक्रमों में जनपद प्रथम स्थान पर रहा।
डीएम ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारना और सभी पात्र लाभार्थियों तक उनका लाभ पहुंचाना प्रशासन की प्राथमिकता है। इसके लिए जनसुनवाई, कानून व्यवस्था, राजस्व एवं विकास योजनाओं के परफॉर्मेंस इंडिकेटर्स की लगातार समीक्षा की जा रही है।
योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं
उन्होंने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं होगी। सभी अधिकारियों को चाहिए कि वे सतत मेहनत व प्रतिबद्धता से कार्य करें, ताकि जनपद विकास के सभी मानकों पर उल्लेखनीय प्रगति कर सके।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!