Shravasti News: CM डैशबोर्ड रैंकिंग में श्रावस्ती पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन- जनसुनवाई, नागरिक सेवाओं और NDPS मामलों में प्रदेश में प्रथम स्थान, समग्र रैंकिंग में शीर्ष 10 में

Shravasti News: माह जुलाई 2025 के लिए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जारी नवीनतम आंकड़ों में श्रावस्ती पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।

Radheshyam Mishra
Published on: 10 Aug 2025 8:07 PM IST
Sravasti Police performs well in CM Dashboard Ranking
X

CM डैशबोर्ड रैंकिंग में श्रावस्ती पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन (Photo- Newstrack)

Shravasti News: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में श्रावस्ती पुलिस का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है उसे जनसुनवाई, नागरिक सेवाओं और एनडीपीएस मामलों में प्रदेश में पहला स्थान और जिला समग्र रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल रहा है।

माह जुलाई 2025 के लिए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जारी नवीनतम आंकड़ों में श्रावस्ती पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। जनसुनवाई, नागरिक सेवाओं तथा एनडीपीएस एक्ट के मामलों में जनपद पहले स्थान पर काबिज रहा है जो कि उत्कृष्ट पुलिसिंग का सबसे बड़ा प्रमाण है, जबकि समग्र रैंकिंग में प्रदेश के शीर्ष 10 जनपदों में स्थान बनाया।

यह रैंकिंग पुलिस विभाग के विभिन्न परफॉर्मेंस इंडेक्स पर आधारित है, जिसमें महत्वपूर्ण व गम्भीर अपराधों में शीघ्र गिरफ्तारी, लंबित वारंटों की तामीली, गैंगस्टर एवं गुंडा एक्ट में कार्यवाही, महिला एवं बाल अपराधों का त्वरित निस्तारण, गुमशुदा बच्चों की बरामदगी, साइबर व अपराधों की विवेचना, तथा अपराधियों की गिरफ्तारी जैसे मानक प्रमुख हैं।

जुलाई माह में श्रावस्ती पुलिस ने न केवल एनडीपीएस एक्ट के तहत रिकॉर्ड बरामदगी और गिरफ्तारी की, बल्कि महिला सम्बन्धी अपराधों पर संवेदनशील कार्रवाई, त्योहारों एवं आयोजनों में शांतिपूर्ण कानून-व्यवस्था, अवैध हथियार व मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष अभियान, तथा थाना स्तर पर विवेचना की गुणवत्ता सुधार में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

एसपी घनश्याम चौरसिया ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता श्रावस्ती पुलिस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मेहनत, लगन और टीमवर्क का परिणाम है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में भी जनसुरक्षा, महिला सम्मान, अपराध नियंत्रण और मजबूत कानून व्यवस्था के लिए इसी तरह के प्रयास जारी रहेंगे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!