TRENDING TAGS :
अवध बार एसोसिएशन चुनाव: एस चंद्रा अध्यक्ष, ललित तिवारी महासचिव चुने गए, 22 पदों पर 135 प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर
Lucknow News: अवध बार एसोसिएशन लखनऊ के चुनाव परिणाम घोषित हुए। एस चंद्रा अध्यक्ष और ललित तिवारी महासचिव निर्वाचित हुए। कुल 22 पदों के लिए 135 प्रत्याशी मैदान में थे। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हाईकोर्ट की निगरानी में संपन्न हुआ। मतगणना के बाद समर्थकों ने विजेताओं का स्वागत किया।
Avadh Bar Association Election 2025 S Chandra Elected President Lalit Tiwari Becomes General Secretary
Lucknow News: लखनऊ में प्रतिष्ठित अवध बार एसोसिएशन के चुनाव परिणामों की घोषणा ने बुधवार देर शाम अधिवक्ता जगत में हलचल मचा दी। इस बार अध्यक्ष पद पर एस चंद्रा ने वरिष्ठ अधिवक्ता आई.पी. सिंह को हराकर शानदार जीत दर्ज की, जबकि महासचिव पद पर ललित किशोर तिवारी ने बाजी मारी। इनकी जीत के साथ समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और विजेताओं का भव्य स्वागत माला पहनाकर किया गया। मंगलवार को हुए मतदान में कुल 4071 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 22 पदों के लिए हुए इस चुनाव में 135 प्रत्याशी मैदान में थे, जिसमें कई सीटों पर कांटे की टक्कर देखने को मिली। हाई कोर्ट की निगरानी में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न कराई गई।
अध्यक्ष और महासचिव पद पर निर्णायक जीत
अध्यक्ष पद पर एस चंद्रा ने 591 वोटों से जीत दर्ज कर वरिष्ठ अधिवक्ता आई.पी. सिंह को पराजित किया। वहीं महासचिव के चुनाव में ललित किशोर तिवारी (ललित तिवारी) ने बल्केश्वर श्रीवास्तव को 124 वोटों से हराया। दोनों प्रमुख पदों पर हुए इस निर्णायक फैसले ने एसोसिएशन में नई लीडरशिप की दस्तक दी है।
अन्य पदों पर भी सशक्त चेहरों की जीत
- उपाध्यक्ष (वरिष्ठ): डॉ. शैलेन्द्र शर्मा
- उपाध्यक्ष (मध्य): हरिओम पाण्डेय, पवन कुमार सिंह
- उपाध्यक्ष (कनिष्ठ): राघवेन्द्र पांडेय
- ट्रेजरार: आलोक कुमार त्रिपाठी
इसके अलावा संयुक्त सचिव के रूप में गौरव श्रीवास्तव, अंगद कुमार शुक्ल और आशुतोष सिंह को चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्यों की सूची भी घोषित
वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के रूप में रंजना श्रीवास्तव, आदर्श मेहरोत्रा, अजय सिंह, कौशल मणि त्रिपाठी, दिवाकर नाथ तिवारी और निवेदिता गुप्ता विजयी रहे।
कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर अंकित मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी, पुष्पांजलि पांडे, श्वेता सिंह, नीलिमा जयसवाल और राम सुफल यादव (राजन) को चुना गया।
हाईकोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष चुनाव
इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश पर चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाई गई थी। इसमें वरिष्ठ अधिवक्ता एचजेएस परिहार, एससी कशिश, डॉ. दीप्ति त्रिपाठी, शरद पाठक और अमित जायसवाल शामिल थे। इस टीम ने चुनाव की पूरी प्रक्रिया पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई। वरिष्ठ अधिवक्ता व चुनाव अधिकारी एचजेएस परिहार ने जानकारी दी कि इस बार कुल 22 पदों के लिए 135 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें अध्यक्ष पद पर 5 और महासचिव पद पर 9 उम्मीदवारों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!