IIRF Ranking 2025: आईआईआरएफ रैंकिंग में बीएचयू का जलवा! यूपी में नंबर 1 तो पूरे देश में रहा तीसरे स्थान पर

IIRF Ranking 2025: आईआईआरएफ रैंकिंग में देशभर केंद्रीय विश्वविद्ययालों में तीसरा स्थान हासिल किया है।

Sonal Verma
Published on: 28 Jun 2025 2:42 PM IST
BHU in IIRF Ranking 2025
X

BHU in IIRF Ranking 2025

IIRF Ranking 2025: इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क (IIRF Ranking 2025) ने देशभर की यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में वाराणसी के बीएचयू (BHU) ने प्रदेश के बाकी केंद्रीय विश्वविद्ययालों को पीछे छेड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है। वहीं इस श्रेणी में यह देशभर में तीसरे स्थान पर है। इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क की 2025 की लिस्ट में देश में पहले स्थान पर जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्ययाल (JNU) और दूसरे स्थान पर दिल्ली यूनिवर्सिटी विराजमान हैं।

इन विश्वविद्ययालों को पछाड़ा

जामिया मिलिया इस्लामिया, हैदराबाद विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय जैसे प्रमुख विश्वविद्यालयों को पछाड़ते हुए बीएचयू ने यह उपल्ब्धि हासिल की है। इसके अलावा रिसर्च गुणवत्ता के मामले में भी बीएचयू ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए नॉन टेक्निकल संस्थानों में राष्ट्रीय स्तर पर 25वां स्थान प्राप्त किया है, जबकि प्रदेश स्तर पर इसे दूसरा स्थान मिला है। इस श्रेणी में गाजियाबाद स्थित एकेडमी ऑफ साइंस एंड इनोवेशन रिसर्च टॉप पर है। बीएचयू के कुलपति प्रो. एके त्यागी, कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, परीक्षा नियंत्रक दीप्ति मिश्रा समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी है।

ये विश्वविद्यायालय भी हैं शामिल

आईआईआरएफ रैंकिंग में काशी विद्यापीठ ने खेल श्रेणी में आंठवां स्थान पाया है। विद्यपीठ के खेल परिषद के उपाध्यक्ष प्रो. संतोष कुमार ने बताया कि खेल के क्षेत्र की उपलब्धियों को आधार बनाते हुए विद्यापीठ को मिली ये रैंकिंग विश्वविद्ययालय परिवार के लिए अत्यन्त गौरव की बात है।

क्या होता है IIRF?

इंडियन इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क (IIRF) केंद्रीय,राज्य और निजी उच्च शिक्षण संस्थानो की वार्षिक रैंकिंग तैयार करता है। केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों को विभिन्न वर्गों और श्रेणियों में परखा जाता है। इस बार की रैंकिंग में 2024 की उपलब्धियों को आधार बनाया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!