TRENDING TAGS :
बिहार में आई सरकारी नौकरियों की बहार, जल्द शुरु होगी भर्ती प्रक्रिया
Bihar Cabinet: सरकार ने कैबिनेट की बैठक में करीब 1200 पदों पर भर्ती को मंजूरी दी है।
Latest Government Job
Bihar Cabinet Vacancy 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बिहार कैबिनेट की अहम बैठक में कुल 47 एजेंडों पर मुहर लगी। यह बैठक दो सप्ताह के अंतराल के बाद हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण विकास योजनाओं, प्रशासनिक निर्णयों और कई नए पद सृजन से जुड़े प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई।
इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत के साथ-साथ बिहार सरकार के अलग-अलग विभागों में करीब 4500 पदों पर बहाली करने की मंजूरी दी गई है। इसमें शिक्षा, नगर विकास, समाज कल्याण, और स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की रिक्तियां शामिल हैं।
बैठक में आवासीय विद्यालयों के लिए अहम निर्णय लेते हुए यह तय किया गया कि बक्सर और रोहतास जिलों में आवासीय विद्यालय स्थापित किए जाएंगे। साथ ही बिहार पॉलिटेक्निक शिक्षा सेवा संशोधन 2025 और बिहार अभियंत्रण शिक्षा सेवा संशोधन 2025 को कैबिनेट की मंजूरी मिली।
इन योजनाओं को मिली मंजूरी
कैबिनेट ने राज्य में जलापूर्ति को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाओं को मंजूरी दी है। जिसके तहत आरा जिला के लिए 138 करोड़ रुपए, सिवान जिला के लिए 1 अरब 13 करोड़ रुपए, सासाराम जिला के लिए 76 करोड़ रुपए और औरंगाबाद जिला के लिए 497 करोड़ रुपए मंजूर किए गए हैं।
साथ ही बैठक में पुल के रखरखाव के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी को भी मंजूरी दी गई। जहाज की मरम्मत के लिए पटना के दूजरा में ड्राई डॉक बनेगा, जिसके लिए करीब पांच एकड़ जमीन को मंजूरी दी गई है।
इसके अतिरिक्त वे लोग जो घरेलू हिंसा से प्रभावित हैं उनके लिए संरक्षण पदाधिकारी की नियुक्ति को मंजूरी मिली है, जो महिला सुरक्षा की दिशा में सरकार का एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके अलावा, बेंगलुरु के अक्षय पात्र फाउंडेशन को मध्याह्न भोजन आपूर्ति के लिए पटना के नौबतपुर में जमीन दी गई है।
नए पदों का सृजन
सरकार ने सहायक भू संपदा पदाधिकारी के 38 पदों, सहायक शिक्षा विकास पदाधिकारी के 935 नए पदों, और समाज कल्याण विभाग में 190 पदों के सृजन को भी हरी झंडी दी। इसके अलावा बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के लिए लिपिक के 15 पदों को भी मंजूरी दी गई है।।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!