Competitive Exam की फ्री में तगड़ी तैयारी! ChatGPT का ये नया फीचर कोचिंग सेंटरों की कर देगा छुट्टी?

ChatGPT Study Mode Feature: OpenAI ने स्टूडेंट्स की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए ChatGPT का एक नया फीचर लॉन्च किया है।

Sonal Verma
Published on: 31 July 2025 11:49 AM IST
ChatGPT Study Mode helping NEET and JEE students in India
X

ChatGPT Study Mode Feature

ChatGPT Study Mode Feature: ChatGPT, नाम तो सुना ही होगा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस एक नमूने ने पूरी दुनिया में काम करने के तरीके को ही बदल दिया है। आजकल लोग काफी तेजी से ChatGPT से काम करना सीख रहे हैं। क्रियेटीविटी हो या लेखनी, मेडिकल रिपोर्ट बनानी हो या एग्जाम में निगरानी करनी हो, इन दिनों ऐसे ही हर क्षेत्र में Ai का उपयोग बढ़ता जा रहा है। ऐसे में OpenAI ने ChatGPT का स्टडी मोड लॉन्च किया है, जो खासतौर पर छात्रों की पढ़ाई को आसान और इंटरैक्टिव बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। भारत जैसे देश, जहां लाखों छात्र कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स की तैयारी में जुटे रहते हैं, वहां यह फीचर गेम चेंजर साबित हो सकता है। खास बात ये है कि यह फीचर 11 भारतीय भाषाओं में मल्टीमॉडल सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा।

Sam Altman के बायान के बाद आया ये फीचर

अभी कुछ ही दिनों पहले OpenAI के CEO Sam Altman ने Ai के फ्यूचर को लेकर एक गजब का बयान दिया था। उन्होंने कहा था शायद उनका बेटा कॉलेज नहीं जा पाएगा क्योंकि भविष्य मेंAI इतना विकसित हो जाएगा कि पारंपरिक शिक्षा की आवश्यकता कम हो जाएगी। सैम ऑल्टमैन के इस बयान के बाद OpenAI ने इस तरफ कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है, जिसके तहत OpenAI ने ChatGPT Study Mode Feature लॉन्च किया है। इस फीचर की मदद से भारत के छात्र आईआईटी समेत मेडिकल एडमिशन के लिए होने वाली JEE-NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री में तैयारी कर सकेंगे।


क्या है ChatGPT Study Mode Feature?

अब तक एजुकेशन से जुड़े जो भी ऑनलाइन या AI सुविधाएं सामने आई हैं वो सिर्फ सवालों के सही जवाब देने में सक्षम हैं लेकिन 29 जुलाई 2025 को लॉन्च हुआ ये ChatGPT Study Mode Feature कुछ अलग है। OpenAI के अनुसार यह एक ऐसा लर्निंग कंपेनियन है, जो छात्रों को सिर्फ तुरंत जवाब देने के बजाय, उन्हें पढ़ाई की प्रक्रिया में सही तरीके से गाइड करता है। इस स्टडी मोड को बनाने के लिए OpenAI ने कई शिक्षा विशेषज्ञों और संस्थानों के साथ मिलकर काम किया है।


ChatGPT Study Mode की खासियत (ChatGPT Study Mode Benefits)

अब ChatGPT आपको सीधा सवाल का जवाब परोसकर नहीं देगा बल्कि सवाल पूछेगा, हिंट देगा और सोचने पर मजबूर करेगा। इससे छात्र समझ बढ़ा पाएंगे। उदाहरण के लिए ChatGPT किसी भी मुश्किल टॉपिक को छोटे-छोटे और समझने लायक हिस्सों में बांटेगा (ChatGPT Study Mode features) पजल की तरह बांटे ये हिस्से सब एक-दूसरे से कैसे जुड़े हैं, ये बतायेगा, ताकि छात्रों को समझने में आसानी हो।

-ये मोड पिछली बातचीत और छात्र के कितने सवाल सही दिए, उसके हिसाब से समझकर जानकारी देगा।

साथ ही बीच-बीच में छात्र अपनी प्रोग्रेस देख सकें इसलिए क्विज और ओपन एंडेड क्वेश्चन भी होंगे।

-गलतियों पर पर्सनलाइज्ड फीडबैक भी मिलेगा, जिससे समझने में मदद मिलेगी कि क्या सीखा और उसे कहीं और कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

-पढ़ाई करते हुए छात्र जब चाहें इस मोड को चालू या बंद कर सकते हैं। ताकि छात्र जरूरत के हिसाब से पढ़ाई कर पाएं।


भारत पर है खास फोकस

OpenAI के अधिकारी बेल्स्की के मुताबिक, “ChatGPT के स्टडी मोड फीचर को भारत में IIT और दूसरे कॉम्पिटिटिव एग्जाम्स के सवालों पर भी टेस्ट किया गया है, ताकि इसकी परफॉरमेंस को जांचा जा सके. यह नया फीचर OpenAI की भारतीय छात्रों और एकेडमिक कम्युनिटी के साथ कई हफ्तों की बातचीत के बाद लॉन्च किया गया है। इतना ही नहीं, यह फीचर 11 भारतीय भाषाओं में मल्टीमॉडल सपोर्ट के साथ उपलब्ध होगा। इसका टेस्ट भारतीय छात्रों द्वारा सीखने से लेकर एग्जाम की तैयारी तक कई तरह के तरीकों से किया गया है। शुरुआती टेस्टिंग में इसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी रही है, खासकर IIT लेवल के सवालों पर।

1 / 8
Your Score0/ 8
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!