आ गया झारखंड बोर्ड 12वीं आर्टस का रिजल्ट, ये है टॉपर्स लिस्ट

JAC 12th Arts Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्टस का रिजल्ट आज दोपहर घोषित कर दिया गया है। साहिबगंज के देव तिवारी ने 500 में से 481 अंक हासिल कर टॉप किया है।

Sonal Verma
Published on: 5 Jun 2025 1:57 PM IST (Updated on: 5 Jun 2025 3:58 PM IST)
आ गया झारखंड बोर्ड 12वीं आर्टस का रिजल्ट, ये है टॉपर्स लिस्ट
X

JAC 12th Result 2025 Arts Live Update: झारखंड एकेडमिक काउंसिल(JAC) आज यानी 5 जून 2025 को इंटरमीडिएट आर्टस का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जैक बोर्ड 12वीं आर्टस के स्टुडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए 12वीं आर्टस के स्टुडेंट्स को ऑनलाइन रोल नंबर और रोल कोड की जरुरत होगी।

इतने स्टुडेंट्स हुए सफल(JAC 12th Result 2025 Arts Passing Percentage)

झारखंड बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है। आर्ट्स स्ट्रीम में इस साल 95.62% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं, जो कि पिछले साल के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन है। झारखंड बोर्ड ने 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम में साहिबगंज के देव तिवारी ने 500 में से 481 अंक हासिल कर टॉप किया है। देव तिवारी +2 जेके हाई स्कूल राजमहल स्कूल के छात्र है। बता दें कि वर्ष 2024 में आर्ट्स स्ट्रीम में कुल 93.16% छात्र पास हुए थे।

ये हैं टॉपर्स(JAC 12th Result 2025 Toppers List)

1.देव तिवारी---- 481मार्क्स

2. प्रेरणा कुमारी---- 470 मार्क्स

3. सूरज कुमार दास---- 466 मार्क्स

4. कुमारी ऋतम्वारा---- 466 मार्क्स

यहां चेक करें जैक बोर्ड 12वीं आर्टस का रिजल्ट(Check JAC 12th Arts Result 2025 Online)

रिजल्ट देखने के लिए स्टुडेंट्स इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं।

-Jac.jharkhand.gov.in

-Jacresult.com

-Kac.jharkand.gov.in/result

ऐसे चेक करें रिजल्ट(How to Chaeck JAC 12th Arts Result 2025 Online)

-सबसे पहले jacresults.com वेबसाइट पर जाएं

-होमपेज पर ‘JAC 12th Arts Result 2025’ का लिंक पर क्लिक करें

-नया पेज खुलेगा, जहां रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा

-कैप्चा कोड भरकर ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें

-आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी, जिसे डाउनलोड या प्रिंट भी कर सकते हैं

इस दिन आया था 12वीं सांइस और कॉमर्स का रिजल्ट

बता दें कि झारखंड बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट पहले ही जारी हो चुके हैं। 31 मई 2025 को झारखंड बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स के रिजल्ट आये थे।

पिछले साल पास हुए थे इतने प्रतिशत बच्चे

2024 में कक्षा 12वीं आर्ट्स परीक्षा2,24,502 छात्रों में से 2,06,685 ने पास की थी, जिसके अनुसार पासिंग प्रतिशत 93.16% रहा। विशेष रूप से, सभी टॉप तीन रैंक छात्राएं थीं, जिनमें ज़ीनत परवीन 472 अंकों के साथ सबसे आगे थीं।

स्कूल से ही मिलेगा मूल अंकपत्र और प्रमाणपत्र

झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्र 2025 का रिजल्ट अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स की मदद से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। ध्यान रहे कि ऑनलाइन उपलब्ध मार्कशीट केवल अस्थायी (प्रोविजनल) होगी। छात्रों को अपनी मूल अंकपत्र और प्रमाणपत्र संबंधित स्कूलों से प्राप्त करने होंगे।




1 / 5
Your Score0/ 5
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!