TRENDING TAGS :
Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी में 17 जुलाई को होने वाले हैं पीजी एंट्रेंस एग्जाम, ये डॉक्युमेंट जरुर ले जायें साथ
Lucknow University: लखनऊ यूनिवर्सिटी 17 जुलाई को पीजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित कर रही है। परीक्षा में प्रवेश के लिए ये डॉक्युमेंट ले जाना है जरूरी
Lucknow University PG Entrance Exam 2025
Lucknow University PG Entrance Exam 2025: लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षाएं कल, यानी 17 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएंगी। ये एग्जाम दो शिफ्ट्स में होगा । लखनऊ विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट (Lucknow University PG Entrance Exam 2025) एंट्रेंस एग्जाम में कुल 1567 अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं। एग्जाम को लेकर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभ्यर्थियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
सुबह की शिफ्ट में इन विषयों का होगा एग्जाम
लखनऊ विश्वविद्यालय में पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 10:30 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी, जिसमें कुल 983 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इस पाली में इन सब्जेक्ट की परीक्षा होगी-
- बायोटेक्नोलॉजी
- कंप्यूटर साइंस
- बी.पी.एड.
- पब्लिक हेल्थ (कम्युनिटी मेडिसिन)
- मानव विज्ञान (Anthropology)
दूसरी शिफ्ट में इन विषयों का होगा एग्जाम
दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी, जिसमें 584 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस पाली में इन सब्जेक्ट की परीक्षा होगी-
- एप्लाइड जियोलॉजी
- बी.लिब.आई.एससी.
- एजुकेशन
- बायोकैमिस्ट्री
- एम.लिब.आई.एससी.
- पब्लिक हेल्थ
ये डॉक्युमेंट्स लाना है जरुरी
- दो पासपोर्ट साइज फोटो
- पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या - --वोटर आईडी में से कोई एक)
- नीला या काला बाल पॉइंट पेन
- पारदर्शी बोतल में पानी
- यदि आपने UE, CT, PwD, FF, Ex-Army, NCC या Sports का आरक्षण मांगा है, तो उसके प्रमाण पत्र साथ लाएं और परीक्षा के तुरंत बाद सत्यापन कराएं।
परीक्षार्थियों के लिए एग्जाम से जुड़े जरूरी निर्देश
विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों से कहा है कि वे अपने प्रवेश पत्र में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले यानी सुबह की पाली के लिए 9:30 बजे और शाम की पाली के लिए 2:00 बजे तक केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा। देर से आने वाले किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!