90 के दशक की सुपरहिट अभिनेत्री ने खोले बॉलीवुड के कच्चे चिट्ठे! बॉलीवुड में चलती थी डील्स

Aashiqui Actress Anu Aggarwal: बॉलीवुड की इस अभिनेत्री ने चकाचौंध से भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सच्चाई बताते हुए कहा उस समय पूरा बॉलीवुड एक कठपुतली था, जोकि सिर्फ किसी एक के इशारे पर ही चलता था।

Newstrack Network
Published on: 20 May 2025 4:55 PM IST
Aashiqui Actress Anu Aggarwal
X

Aashiqui Actress Anu Aggarwal

Aashiqui Actress Anu Aggarwal: बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस जिनको उनकी पहली फिल्म से ही इतनी ज़बरदस्त लोकप्रियता मिली कि वो आज भी अपने उसी काम की बदौलत लाखों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। हम बात कर रहे हैं 'आशिकी ' फेम गर्ल अनु अग्रवाल की, जिनकी एक हिट फिल्म देने के बाद से ही वह टॉप की अभिनेत्रियों में गिनी जाने लगी थी। हालांकि एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने जितनी जल्दी सफलता का स्वाद चखा, उतनी ही जल्दी वो फिल्मी पर्दे से गायब भी हो गईं। अनु अग्रवाल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड की इस चमक - दमक के पीछे का जो घोर काला अंधेरा है, उसके बारे में बात की।

अनु अग्रवाल ने खोले बॉलीवुड के कच्चे चिट्ठे

अपने इंटरव्यू में अनु अग्रवाल ने 90 के दशक की बॉलीवुड की कड़वी सच्चाई को बयां किया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान हैं। उन्होंने अपने इंटरव्यू में ये साफ साफ कहा है कि "उस समय बॉलीवुड में लगभग सारा पैसा अंडरवर्ल्ड से आता था"। उनके अनुसार 90 के दशक में हिंदी सिनेमा की लगभग पूरी कमान अंडरवर्ल्ड के हाथों में थी। पूरा बॉलीवुड एक कठपुतली की तरह था। जोकि अंडरवर्ल्ड दाऊद इब्राहिम के इशारों पर चलता था। अभिनेत्री अनु अग्रवाल हिंदी सिनेमा के बारे में कहा " यह एक गंदा धंधा था और मुझे नहीं पता कि आज भी यह कितना गंदा है।" उन्होंने कहा कि उस समय फिल्में ऑफ रिकॉर्ड डील्स द्वारा चलती थी। फिल्मों में ज्यादातर पैसा अंडरवर्ल्ड का होता था। हिंदी सिनेमा पूरी तरह दाऊद इब्राहिम जैसे लोगों के कंट्रोल में रहता था। हालांकि यह पहली दफा नहीं जब इस तरह के आरोप बॉलीवुड पर लग रहे हों। इससे पहले भी ऐसे आरोप इस ग्लैमर इंडस्ट्री पर काफी लग चुके हैं।


शाहरुख खान से की खुद की बराबरी

आशिकी से मिली शोहरत की बदौलत अनु अग्रवाल आसमान की ऊंचाइयां छूने लगी। उन्होंने रातोंरात बड़े पैमाने में अपने चाहने वाले जुटा लिए थे । जिसकी वजह से उनको अपनी सुरक्षा के लिए खतरा महसूस होने लगा। उन्होंने कहा उस समय मेरे लिए अकेले घूमना अकेले रहना मुश्किल था। शुक्र था कि मैं जिस बिल्डिंग में रहती थी वह एमपी एमएलए क्वार्टर था जिससे वह कुछ पुलिस सुरक्षा रहती थी । उन्हों बताया कि उन दिनों शाहरुख खान मेरे पड़ोसी होते थे। आज जिस तरह शाहरुख को अटेंशन मिलती है ठीक उसी तरह उस समय लोग मेरे दीवाने हुआ करते थे ।


आशिकी की शोहरत के बाद

अनु अग्रवाल ने बताया कि उनकी पहली ही फिल्म की ज़बरदस्त सफलता के बाद उनकी जिंदगी एकदम से बदल गई । देश विदेश से लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते थे। यहां तक कि फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए उनके घर के बाहर जमा हो जाते थे। जिससे उनको अपनी सुरक्षा को लेकर काफी खतरा महसूस होता था। उन्होंने उस दौर को काफी चुनौतिपूर्ण भी बताया।

करियर पर क्यों लगा ब्रेक

अनु अग्रवाल को इतनी शोहरत मिलने के बाद भी उनका फिल्मी करियर लंबा नहीं चला। जिस समय वह अपने करियर के पीक पर थीं उसी समय 1999 में एक कार दुर्घटना ने उनके फिल्मी सफर पर अचानक ब्रेक लगा दिया। उनके चमकते हुए करियर पर अचानक काले बादल छा गए और उनका फिल्मी सफर वहीं रुक गया।

आज का बॉलीवुड

अनु अग्रवाल ने आज के बॉलीवुड के बारे में यह कहा कि उनको आज की फिल्म इंडस्ट्री के बारे में ज्यादा खबर नहीं है। बहरहाल उनके द्वारा लगाए गए इन आरोपों से बॉलीवुड के उस दौर पर सवाल जरूर उठते हैं, जब बॉलीवुड में क्रिएटिविटी और आर्ट्स की जगह डर और दबाव का बोलबाला था।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivani Tiwari

Shivani Tiwari

Senior Content Writer

बचपन से ही मनोरंजन क्षेत्र में काफी रुचि थी, बस उसी को पूरा करते आज यहां तक पहुंच चुकी हैं. इससे पहले मैं First India में काम कर चुकी हूं और अब यहां पर अपनी लेखनी से आपका मनोरंजन कर रही हूं.

Next Story