TRENDING TAGS :
आखिर 2 साल से क्यों नहीं सो नहीं पा रही है टेलीविजन की ये चहेती बहू
TV Actress Disha Parmar: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी बहु ने सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट के जरिए बताया कि आखिर क्या कारण है जिसकी वजह से वह 2 साल से चैन की नींद नहीं ले पा रही हैं ।
Disha Parmar (Photo- Social Media)
TV Actress Disha Parmar: अभिनेत्री दिशा परमार ने अपने मां बनने के अनुभव को साझा किया है । इन दिनों वे अपनी मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं, जिसमें ढेर सारी खुशियां भी है तो दूसरी तरफ चुनौतियां भी हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए मां के रूप में अपने जीवन की एक झलक को साझा किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वो 2 साल से ठीक से सो नहीं पा रही हैं।
दो सालों से नहीं सोयी दिशा परमार
अभिनेत्री दिशा परमार ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके साथ उन्होंने लिखा, ”मुझे ठीक से सोए हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं, वो 8–9 घंटे की लगातार नींद कैसी होती है, अब मुझे याद भी नहीं है। सुबह बिना बच्चे के रोने की आवाज के उठना भी भूल गई हूं। उफ्फ! अब तो बस इंतजार है कि वो समय फिर कब आएगा… उम्मीद है जल्दी ही आएगा!” इस पोस्ट को शेयर कर दिशा ने अपने मां बनने के अनुभव और उसमें आ रही चुनौतियों को लोगों के साथ साझा किया है।
बेटी के साथ क्यूट सी फोटो किया शेयर
दिशा ने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने उस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है - 'ऐसे ही हाल में जियो'। दिशा अक्सर ही अपनी बेटी के साथ मनमोहक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके फॉलोअर्स को एक माँ के रूप में दिल को छू लेने वाली उनके जीवन की झलकियाँ देखने को मिलती हैं। बता दें कि दिशा परमार ने 16 जुलाई, 2021 को राहुल वैद्य के साथ शादी की थी, और सितंबर 2023 में प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था।
इस शो से मिली शोहरत
दिशा परमार को पहचान स्टार प्लस के शो 'प्यार का दर्द है मीठा -मीठा प्यारा -प्यारा' से मिली, जिसमें उन्होंने पंखुड़ी का किरदार निभाया था। इस शो में उनकी शानदार एक्टिंग को उनके प्रशंसकों ने खूब सराहा था। इसके बाद दिशा 'वो अपना सा और 'बड़े अच्छे लगते है सीजन 2' में अहम भूमिका में नजर आई। इसमें भी दर्शकों को दिशा की एक्टिंग खूब पसंद आई थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!