TRENDING TAGS :
Ahmedabad Plane Crash में एक इन्फ्लूएंसर की गई जान, मिले थे फ़िल्मों के ऑफर, करने वालीं थी डेब्यू
Social Media Influencer Roshni Songhare: प्लेन क्रैश में एक जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रोशनी सोनघारे की भी मौत हो गई| रोशनी सोनघारे को फ़िल्मों को ऑफर भी मिला था|
Social Media Influencer Roshni Songhare
Social Media Influencer Roshni Songhare: गुरुवार 12 जून 2025 का दिन शायद ही कोई भूल पाए, क्योंकि इस दिन देश में इतनी बड़ी घटना हुई कि एक साथ 241 से अधिक लोगों ने एक ही झटके में दुनिया को अलविदा कह दिया। अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने वाला एयर इंडिया का फ्लाइट 171 Boeing 787-8 ड्रीमलाइनर उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही क्रैश हो गया, जिसकी वजह से प्लेन में मौजूद 242 लोगों में से 241 लोगों की मृत्यु हो गई। प्लेन डीजे मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल की बिल्डिंग पर गिरा, जिसकी वजह से हॉस्टल में मौजूद कई लोगों की जान चली गई है। वहीं इस प्लेन क्रैश में एक जानी मानी सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर की भी मौत हो गई, जिनका नाम रोशनी सोनघारे था। रोशनी सोनघारे को फ़िल्मों को ऑफर भी मिल गया था, लेकिन डेब्यू से पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
रोशनी सोनघारे की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग (Roshni Songhare Died In Ahmedabad Plane Crash)
सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर रोशनी सोनघारे सोशल मीडिया की दुनिया में काफी मशहूर थीं, उनके इंस्टाग्राम पर 61 हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं और उनकी मौत के बाद से फॉलोवर्स और तेजी से बढ़ रहें हैं। रोशनी सोनघारे ट्रैवल इन्फ्लुएंसर थीं, वे एअर इंडिया में फ्लाइट अटेंडेंट के तौर पर भी काम करती थीं। रोशनी सोनघारे के निधन की खबर सामने आते ही अब उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहें हैं, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा है कि रोशनी अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
रोशनी सोनघारे, महाराष्ट्र के डोंबिवली की रहने वाली थीं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक से एक खूबसूरत तस्वीरें शेयर किए हुए हैं, उनका फैशन सेंस कमाल का था। सोर्स द्वारा रोशनी सोनघारे को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया गया है, जिसके मुताबिक वे जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू करने वालीं थीं, जी हां! रोशनी को मराठी फिल्मों और वेब सीरीज के ऑफर मिले थे, जिसकी शुरुआत वे अपनी लंदन ट्रिप के बाद करने वालीं थीं। सिर्फ फिल्में और वेब सीरीज ही नहीं, बल्कि रोशनी सोनघारे की कई जाने माने ब्रांड के साथ बातचीत भी चल रही थी। जहां रोशनी सोनघारे एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम बनाने का सपना देख रहीं थीं, उन्हें ऑफर भी मिला और सब कुछ तय हो चुका था, वहीं उनके सपने का अंत इतनी बुरी तरह से होगा किसी ने नहीं सोचा होगा। वहीं रोशनी सोनघारे के घरवाले अभी भी सदमे में हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge