×

Plane Crash Live: क्रैश प्लेन का DVR और ब्लैक बॉक्स हुआ बरामद, अब सामने आयेगा हादसे का सच

Plane Crash Live Updates: 12 जून, 2025 को हुए अहमदाबाद विमान हादसे में 241 यात्रियों समेत कुल 265 लोगों की जान चली गई।

Gausiya Bano
Published on: 13 Jun 2025 2:52 PM IST (Updated on: 13 Jun 2025 3:22 PM IST)
Plane Crash Live
X

Ahmedabad Plane Crash Live Updates

Ahmedabad Plane Crash Live Updates: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून, 2025 को एक दर्दनाक विमान हादसा हुआ। यहां अहमदाबाद एयरपोर्ट से एयर इंडिया का विमान AI- 171 (अहमदाबाद से लंदन जा रहा था) टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

241 यात्री, 5 इंटर्न डॉक्टर, 24 नागरिकों की मौत

ताजा आकंड़ों के मुताबिक, विमान हादसे में अब तक कुल मौतों की संख्या 265 है। विमान में 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर औप 230 यात्री (कुल 242) मौजूद थे, जिनमें से एकलौता व्यक्ति विश्वास कुमार रमेश जिंदा बचे। ये किसी चमतकार से कम नहीं है।

इसके अलावा एयर इंडिया का विमान जिस बिल्डिंग में गिरा था, वह मेडिकल कॉलेज का हॉस्टल था, जिसमें 4 MBBS डॉक्टरों समेत एक महिला की मौत हुई, यानी कुल 5 लोग। इसके अलावा 2 इंटर्न डॉक्टर लापता बताए जा रहे हैं और 20 घायल हैं, जिसमें 5 की हालत गंभीर है।

इसके अलावा विमान गिरने से जमीन पर 24 आम नागिरकों की मौत हुई है।

गुजरात ATS ने बरामद किया DVR

जानकारी के मुताबिक, गुजरात ATS ने एयर इंडिया विमान के मलबे से फ्लाइट का डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (DVR) बरामद किया है। इसी के साथ बताया जा रहा है कि फोरेंसिक टीम जल्द ही घटनास्थल पर आकर जांच शुरू करेगी।


क्या होता है DVR?

DVR एक ऐसा डिवाइस है, जो वीडियो सामग्री को डिजिटल के रूप में रिकॉर्ड करता है, फिर वीडियो को डिस्क ड्राइव, SD कार्ड, USB फ्लैश ड्राइव या अन्य नेटवर्क वाले बड़े स्टोरेज डिवाइस पर संग्रहीत करता है। आम भाषा में समझे तो इसे विमान में सिक्योरिटी के लिए लगाया जाता है, जिसमें विमान में मौजूद CCTV की फुटेज रिकॉर्ड होती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story