Aishwarya Rai Bachchan पहुँची हाईकोर्ट जानिए क्या है पूरा मामला

Aishwarya Rai Bachchan News: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा एश्वर्या राय बच्चन ने हाईकोर्ट से की अपील, अब जाकर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

Shikha Tiwari
Published on: 9 Sept 2025 3:15 PM IST
Aishwarya Rai Bachchan News
X

Aishwarya Rai Bachchan High Court (Image Credit-Social Media) 

Aishwarya Rai Bachchan News: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा और बच्चन परिवार की बहू एश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। कुछ समय पहले Aishwarya Rai और उनके पति अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। लेकिन अब जाकर उन खबरों पर रोक लग गई है। क्योंकि Aishwarya Rai Bachchan और उनके पति अभिषेक बच्चन ने इन खबरों का खंडन करते हुए कई जगह पर एक साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। तो वहीं इन सबके बीच Aishwarya Rai Bachchan को लेकर एक खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाईकोर्ट से अपील की थी। जिसपर अब जाकर हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है, चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला

ऐश्वर्या राय बच्चन के शिकायत पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला ( Delhi High Court On Aishwarya Rai Bachchan)-

बता दे कि ये पूरा मामला ऐश्वर्या राय बच्चन के फोटोज को लेकर है। जिसके बारे में दिल्ली हाईकोर्ट में ऐश्वर्या राय बच्चन का पक्ष लेने वाले वरिष्ट अधिवक्ता संदीप सेठी ने बताया कि इंटरनेट पर कई संस्थाओं द्वारा उनकी तस्वीर का बिना सहमति के शोषण किया जा रहा है, जोकि उनके व्यक्तित्व अधिकारों का उल्लंघन है। संदीप सेठी ने कहा, मैं अपने प्रचार और व्यक्तित्व के अधिकारों को लागू कर रहा हूँ। कि एक्ट्रेस का चेहरा कॉफी मग, व्यापारिक वस्तुओं और यहाँ तक की नकली अश्लील चित्रों पर भी लगाया जा रहा है।

यूट्यूब से एक स्क्रीनशॉट दिखाते हुए उन्होंने कहा, ये ऐश्वर्या राय की तस्वीरें नहीं है। ना ही उन्होंने ऐसी तस्वीरों को अधिकृत किया है। ये सभी तस्वीरें एआई द्वारा बनाई गई है। कुछ अतरंग तस्वीरें पूरी तरह से अवास्तिवक हैं। उनके नाम और उनकी तस्वीर का प्रयोग किसी की यौन इच्छाओं को पूरा करने के लिए किया गया है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

गूगल के वकील ने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' से जुड़े एक पुराने मामले का हवाला दिया। जिसमें लिंक शेयर किए गए थे और फिर उन्हें हटा दिया गया था।

जिसपर दिल्ली हाईकोर्ट ने मंगलवार को यानि आज कहा है कि वह एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन के व्यक्तित्व अधिकारों की रक्षा के लिए निषेधाज्ञा पारित करेगा क्योंकि ऐश्वर्या ने शिकायत की थी कि उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की जा रही है और उनका ऑनलाइन दुरूपयोग किया जा रहा है।

दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा,जहां तक ​​आपका सवाल है, केवल 151 यूआरएल ही आदेश का हिस्सा बनेंगे। आप इन्हें हटा दीजिए। तो वहीं चिन्ह्रित लिंको को हटाने के लिए आदेश शाम तक अपलोड कर दिया जाएगा।



1 / 7
Your Score0/ 7
Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Mail ID - [email protected]

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!