TRENDING TAGS :
Amitabh Bachchan Mother: अमिताभ बच्चन की माँ थी बला की खूबसूरत, जलसा के बाहर लगी तस्वीरें, देखें
Amitabh Bachchan Mother Photo: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की माँ का आज जन्मदिन है, उनके जन्मदिन के अवसर पर अमिताभ बच्चन ने शेयर की उनकी तस्वीर
Amitabh Bachchan Mother Photo (Image Credit-Social Media)
Amitabh Bachchan Mother: अमिताभ बच्चन आज बॉलीवुड के सबसे दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। इस दिग्गज अभिनेता के पिता के बारे में तो हर कोई जानता है। वो अक्सर अपने पिता द्वारा लिखी गई पंक्तियों का जिक्र किया करते हैं। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन के महान कवि थे। जिनकी कविताऐं आज भी स्कूलों और विद्यालयों में पढ़ाई जाती है। Amitabh Bachchan के पिता के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन Amitabh Bachchan की माता के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। बता दे कि अमिताभ बच्चन के पिता ने दो शादियाँ की थी। जिनमें से दूसरी शादी उनकी माँ तेजी बच्चन जी के साथ थी। कल Amitabh Bachchan की माता जी का जन्मदिन था। इस शुभ अवसर पर उनके घर जलसा के बाहर उनकी तस्वीरें छपी हुई थी।
अमिताभ बच्चन की माँ तेजी बच्चन की तस्वीरें छपी जलसा के बाहर (Amitabh Bachchan Mother Photo On Jalsa)-
अमिताभ बच्चन की माँ का नाम तेजवंत कौर सूरी था। जिनका जन्म 12 अगस्त 1914 को लायलपुर, पंजाब, ब्रिटिश भारत (पंजाब पाकिस्तान) में हुआ था। 93 साल की उम्र में अमिताभ बच्चन की माता का देहांत लीलावती अस्पताल में 21 दिसंबर 2007 में हुआ था। 1941 में Amitabh Bachchan की माता का विवाह उनके पिता हरिवंश राय बच्चन संग हुआ था। जिनसे उनके दो बेटे हैं। एक बेटे का नाम अमिताभ बच्चन है और दूसरे बेटे का नाम अजिताभ बच्चन है। अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंशा राय बच्चन ने अपनी पत्नी की तारीफ करते हुए लिखा है कि- "वह कोई स्त्री नहीं बल्कि सर झुकाए यूनानी देवी थी, जैसे कोई पुरानी कविता का चित्र जीवंत हो उठा हो"
Amitabh Bachchan की माँ और उनके पिता ने प्रेम विवाह किया था। दोनों की मुलाकात उनके एक दोस्त प्रकाश के घर पर हुई थी। जिसके बाद कई समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद विवाह कर लिया था। बता दे कि Amitabh Bachchan की माता तेजी बच्चन जी के जन्मदिन के अवसर पर Amitabh Bachchan के घर के बाहर उनकी तस्वीर किसी ने चिपकाई है और लिखा है- दुनिया की सबसे खूबसूरत औरत, जिसे अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स पर शेयर किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!