TRENDING TAGS :
Akshay Kumar का असली नाम और जाति क्या है और इनके पिता क्या कहते थे, जानिये सब कुछ
Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार का आज 58वां जनमदिन है चलिए जानते हैं इनके बारे में
Akshay Kumar Cast And Religion Biography (Image Credit- Social Media)
Akshay Kumar Birthday: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार आज अपने 58वें जन्मदिन मना रहे हैं।अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। ये बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं जिनकी साल में 3-4 फिल्में रिलीज हो जाती हैं। तो वही अक्षय कुमार की इस साल भी 2-3 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और एक 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। चलिए जानते हैं, अक्षय कुमार के बारे में कुछ ऐसी चीजें जिनसे आप अंजान हैं।
अक्षय कुमार का असली नाम क्या है? (Akshay Kumar Real Name)-
अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर, 1967, अमृतसर , पंजाब, भारत में हुआ है. एक भारतीय अभिनेता और निर्माता हैं.अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। फिल्मों में आने के बाद उन्हें अपना नाम बदल कर अक्षय कुमार रख लिया।
अक्षय कुमार के पिता कौन हैं? (Akshay Kumar Father)-
अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया हाय. जोकी भारतीय सेना के पूर्व सैनिक और बाद में अकाउंटेंट के रूप में काम किए है. मुंबई जाने से पहले Akshay Kumar का परिवार कुछ समय के लिए दिल्ली में रहा है , जहाँ Akshay Kumar ने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। उन्होंने थाईलैंड में मार्शल आर्ट सीखने के लिए कॉलेज छोड़ दिया । मुंबई में अक्षय कुमार ने मार्शल आर्ट सिखाया और फिल्मो में काम करने से पहले मॉडलिंग में भी हाथ आजमाया ।
अक्षय कुमार किस धर्म को मानते हैं? (Akshay Kumar Caste And Religion)-
अक्षय कुमार का सरनेम भाटिया है। वो एक हिंदू पंजाबी परिवार में जन्मे हैं।जिसकी वजह से वो हिंदू धर्म को फॉलो करते है।
अक्षय कुमार का फिल्मी करियर (Akshay Kumar First Movie)-
अक्षय कुमार ने फ़िल्म " आज" में एक मार्शल आर्ट प्रशिक्षक के रूप में स्क्रीन पर उपस्थिति दर्ज़ की थी। उन्हें अपनी पहली मुख्य भूमिका वली फिल्म " सौगंध " मिली जोकि एक एक्शन फिल्म थी. जिसके बाद अक्षय कुमार की पास फिल्म की लाइन लग गई। आज बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं.
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!