TRENDING TAGS :
क्या Alia Bhatt प्रेग्नेंट हैं? कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में खुल गई पोल, लोगों ने पूछा सवाल
Alia Bhatt Cannes 2025: आलिया भट्ट ने कान फिल्म फेस्टिवल में आखिरी दिन किया शिरकत उनके लुक को देख फैंस हुए निराश, तो वहीं उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर नेटिजन्स ने पूछे सवाल
Alia Bhatt Cannes 2025 Look (Image Credit-Social Media)
Alia Bhatt Cannes 2025: कान फिल्म फेस्टिवल 2025 का कल आखिरी दिन था। जिस अवसर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने रेड कॉर्पेट पर सिरकत ली। इस बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कान फिल्म फेस्टिवल को स्कीप किया था। ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेनाओं के लिए इसलिए वो इस बार देर से रेड कॉर्पेट पर नजर आई। Alia Bhatt का पहले दिन और दूसरे दिन का लुक सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगा। दोनों दिन ही आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने वेस्टन ड्रेस पहना था। पहले दिन ऑफ व्हाइट कलर में तो वहीं दूसरे दिन ब्लू जेम स्टोन से सजा सिमरी ड्रेस कैरी किया हुआ था। आलिया भट्ट के इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल उठने लगे।
क्या आलिया भट्ट प्रेग्नेंट हैं? कान 2025 में उठे सवाल (Is Alia Bhatt Pregnant Cannes 2025)-
78वें कान फिल्म फेस्टिवल में आलिया भट्ट का बहुप्रतीक्षित रेड कार्पेट डेब्यू आखिरकार आ ही गया और कहीं ना कहीं इस बार आलिया भट्ट के लुक के उनके प्रशंसक निराश हुए हैं। आलिया भट्ट ने अपने विंटेज-प्रेरित लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया, जिसमें पुराने जमाने का आकर्षण और सादगीपूर्ण शान झलक रहा था। Alia Bhaat ने पहले दिन नाजुक कढ़ाई और क्लासिक सिल्हूट वाली सॉफ्ट पेस्टल फ्लोरल गाउन पहनी थी। फिटेड चोली, स्ट्रक्चर्ड शोल्डर और सूक्ष्म रफल डिटेलिंग के साथ, पहनावा पूरी तरह से उसके खूबसूरत फ्रेम को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था। आलिया भट्ट के पहले दिन के लुक देखने के बाद उनके प्रशंसक काफी निराश हुए, उन्होंने कमेंट किया कि- "आलिया भट्ट का वो चार्म नहीं नजर आ रहा है।"
तो वहीं Alia Bhatt के प्रशंसकों को आलिया भट्ट के दूसरे दिन के लुक का बेसब्री से इंतजार था। दूसरे दिन भी आलिया भट्ट ने अपने Cannes 2025 के लुक से अपने फैंस को निराश किया। आलिया भट्ट ने दूसरे दिन रिया कपूर द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस कैरी की हुई थी। जिसमें ऊपर ब्लू कलर के जेम स्टोन लगे हुए थे। तो वहीं पूरे ड्रेस में छोटे-छोटे जेम स्टोन नजर आ रहे थे। उन्होंने इस ड्रेस के साथ मैचिंग ईयररिंग कैरी की हुई थी। और साथ ही सर पर डायमंड का क्राउन टाइप का पहना हुआ था।
आलिया भट्ट के इस लुक को देखने के बाद नेटिजन्स ने उनके प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछने शुरू कर दिए। यूजर्स ने पूछा- "क्या आलिया भट्ट दुबारा प्रेग्नेंट हैं ?"
अब आलिया भट्ट (Alia Bhatt) प्रेग्नेंट है या नहीं ये तो वहीं बता सकती हैं। क्योंकि अभी तक उन्होने या उनके परिवार की तरफ से किसी प्रकार का ऐसा ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है। इस समय आलिया भट्ट अपनी अपकमिंग फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge